सिटीजंस ग्रीवेंसीज कमेटी की टीम ने सेक्टर छह मार्केट का दौरा किया

Spread the love
  1. सिटीजंस ग्रीवेंसीज कमेटी की टीम ने सेक्टर छह मार्केट का दौरा किया
करनाल 13 फरवरी( पी एस सग्गू)

सिटीजंस ग्रीवेंसीज कमेटी की टीम ने सेक्टर छह मार्केट का दौरा किया। टीम में शामिल चेयरमैन एलआर  चूचरा, उपभोक्ता संरक्षण उपसमिति के वाइज चेयरमैन ओपी सचदेवा, अध्यक्ष संजय बतरा और उपाध्यक्ष एसआर पाहवा ने आरडब्लयूए के कार्यालय में निवासियों और दुकानदारों के साथ मीटिंग की। मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों चेयरमैन सतीश कुमार गोयल, प्रधान सुनील विरमानी, महासचिव महेश गुलाटी और आरडब्ल्यूए से आरके सैनी बैठक में मौजूद रहे। मीटिंग में कहा गया कि कुछ दुकानदारों द्वारा बरामदों के साथ-साथ बहुत अधिक बाहर तक सामान रखा हुआ है और इन दुकानदारों की देखादेखी अन्य दुकानदार भी अपना सामान बाहर तक फैला कर बैठे हैं, जिससे उपभोक्ताओं को बहुत अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस मौके पर चेयरमैन एलआर चूचरा ने कहा कि वह नहीं चाहते कि इस अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम या हुडा विभाग की मदद ली जाए जिससे दुकानदारों को वितीय हानि उठानी पड़े। वह चाहते हैं कि इस अतिक्रमण को दुकानदार स्वयं ही हटा ले। जिस पर मार्किट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सहमति जताई और आश्वासन दिया कि वह एक दो दिन में सभी दुकानदारों के साथ मीटिंग करके अतिक्रम हटवा देगें। मीटिंग के बाद सभी ने मार्किट का दौरा किया और कुछ दुकानदारों से बातचीत की जिसमें यह पाया गया कि दुकानदार स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होने वाले कार्य से संतुष्ट नजर नहीं आए। उन्होंने कहा कि एक तो रेहड़ी मार्किट ग्रीन बैल्ट के पास लगनी चाहिए थी, क्योंकि यहां ठेका पास होने के कारण लोग अपनी कारों में शराब का सेवन करते हैं और खाने पीने का सामान रेहड़ी मार्किट से मंगवा लेते हैं। इससे आने वाले समय में कानून व्यवस्था बनाए रखने में दिक्कत आएगी। रेहड़ी मार्किट के कारण जिन लोगों ने लाखों रूपये खर्च कर दुकाने ली हैं उनके काम पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जो बैठने के लिए बाऊंडरी और हरियाली की जगह बनाई हैं उससे पार्किंग स्पेस भी कम हो गया है। स्थानीय प्रशासन को कोई भी प्रोजेक्ट बनाने से पहले वहां की मार्किट एसोसिएशन या आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को विश्वास में लेना चाहिए। इस पर अध्यक्ष संजय बतरा ने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण उपसमिति इस मामले को संबंधित विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में लाएगी और संबंधित विभाग और माननीय मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने हेतु पत्र व्यवहार भी करेगी। टीम द्वारा निरिक्षण करने पर शौचालय और मार्किट में साफ सफाई का बुरा हाल पाया और इस बारे में भी मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को कोई ठोस कदम उठाने बारे कहा। मार्केट के चेयरमैन सतीश कुमार गोयल और प्रधान सुनील विरमानी ने कहा कि उन्हें सिटीजन ग्रिवैंसिज कमेटी की कार्य प्रणाली बहुत बढिय़ा लगी और उम्मीद है कि प्रशासन भी अब उनकी मांगो पर ध्यान देगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top