साल भर की गलती के लिए आज मांगी क्षमा
क्षमावांणी महापर्व पूजन के साथ मनाया मंदिर में
करनाल, 21 सितम्बर ( पी एस सग्गू)
जैन समुदाय के दस लक्षण महापर्व के समापन के साथ आज देश भर में क्षमाबाणी पर्व मनाया गया। इस अवसर पर करनाल के दिगंबर जैन मंदिर में क्षमा पर्व का आयोजन किया गया। सुबह छह बजे से सामूहिक पूजन की शुरूआत की गई। मंदिर में दसों दिनों तक सामूहिक पूजन का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए दिगंबर जैन सोसायटी के प्रधान बीरेश जैन ने बताया कि प्रति वर्ष की तरह इस साल भी भव्य कार्यक्रमों के साथ पर्यूषण महापर्व का समापन हुआ। अनंत चतुर्दशी को भव्य रथ यात्रा निकाली गई । उन्होंने कहा कि अगेल साल 51 इंद्रों के साथ पालकी यात्रा निकाली जाएगी। आज मंदिर में महिलाओं के साथ पुरषों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया। भगवान से क्षमा मांगने के बगाद लोगों ने एक दूसरे से साल भर की गलतियों के लिए क्षमा मांगी। जैन समाज के प्रधान बीरेश जैन ने बताया कि हर साल जैन धर्मालु पूरे संसार में साल में एक दिन सबसे क्षमा मांगते हैं। क्षमा के साथ आपसी मतभेद दूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को आज के दिन इंटरनैशनल क्षमा पर्व मनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर अजय जैन, निर्दोष जैन, अंकित जैन, संचित जैन, जय कुमार जैन, एसके जैन डा. पी.के जैन, सुशील जैन, निर्मल जैन, आदि उपस्थित थे।