सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के स्टाफ के साथ मिलकर अस्पताल के मंदिर में हवन यज्ञ किया
करनाल 8 अगस्त (पीएस सग्गू)
शिवरात्री के पावन अवसर पर कल्पना चावला मैडिकल कालेज और अस्पताल के निदेशक डॉ जगदीश दुरेजा और चिकित्सकों डॉ गुलशन गर्ग, डॉ अशोक जागलान, ओमबीर राणा, पदम सिंह, यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा, मानव केयर संस्थान से संजय गुप्ता, जे बी वर्मा और स्टाफ ने अस्पताल परिसर में स्थित मंदिर में जलाभिषेक किया और सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों के साथ मिलकर हवन यज्ञ किया। इसके पश्चात सभी के लिए लंगर भण्डारे का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ करने के पश्चात यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा ने कल्पना चावला मैडिकल कालेज एवं अस्पताल के निदेशक डॉ जगदीश दुरेजा, डॉ गुलशन गर्ग, डॉ अशोक जागलान, ओमबीर राणा, पदम सिंह सहित मानव केयर संस्थान से संजय गुप्ता और जे बी वर्मा को यैस वी कैन के साथ मिलकर कल्पना चावला मैडिकल कालेज एवं अस्पताल में क्रौना काल में की गई सेवाओं, विश्व के कल्याण हेतु परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना और हवन यज्ञ करने और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए किए गए पौधा रोपण कर परिसर को हरा भरा करने के लिए अंगवस्त्र ओढाकर सम्मानित किया।