सर्दियों में अपने कूल्हों और घुटनों का रखें ख्याल, बरतें सावधानी
पार्क अस्पताल में लगे नि:शुल्क शिविर में डॉक्टरों ने दी सलाह 150 मरीज के घुटनों की जांच
करनाल 29 जनवरी (मंजीत कौर)
आजकल घुटनों एवं कुल्हों का दर्द केवल बुजुर्गों की ही नहीं, बल्कि युवाओं की भी समस्या बन गई है। लंबे समय तक बैठकर काम करना, गलत मुद्रा में सोना या अत्यधिक व्यायाम करने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो सकती है। समय पर इलाज न कराने पर यह समस्या गंभीर रूप ले सकती है और उठना-बैठना भी मुश्किल हो सकता है। इसलिए कुछ सावधानी बरत कर इनका ख्याल रखा जा सकता है। यह बात पार्क अस्पताल करनाल में लगे नि:शुल्क हिप एवं नी पेन जांच शिविर में डॉक्टरों ने मरीजों की जांच करते हुए कही। शिविर में करीब 150 मरीजों की जांच की ।जिसमें चंडीगढ़ के प्रसिद्ध ऑर्थो सर्जन डा. भानु प्रताप सिंह सलूजा ने मरीजों की जांच की। इस शिविर में डा. सचिन सूद (सीईओ, पार्क अस्पताल करनाल एवं डा. शरद चौधरी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर डा. भानु प्रताप सिंह सलूजा ने मरीजों को रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सॉल्यूशंस के बारे में जानकारी दी, जो अब पार्क अस्पताल करनाल में उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि यह तकनीक अत्याधुनिक एवं उन्नत है, जिससे मरीजों को कम दर्द और शीघ्र रिकवरी का लाभ मिलेगा। डा. सचिन सूद ने बताया कि सर्दियों में हड्डियों और जोड़ों में अकड़न और दर्द की समस्या आम हो जाती है। ठंड के कारण ब्लड वेसल्स सिकुड़ जाती हैं, जिससे रक्त प्रवाह कम हो जाता है और दर्द अधिक महसूस होता है। इस मौसम में शारीरिक गतिविधि कम होने एवं मूड में बदलाव के कारण भी दर्द की समस्या बढ़ जाती है। खासकर आर्थराइटिस से पीड़ित लोगों के लिए सर्दियां कठिन हो सकती हैं। जानकारी देते हुए डॉक्टर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अस्पताल में नवीनतम रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट टेक्नोलॉजी उपलब्ध है, जिससे मरीजों को सटीक और प्रभावी इलाज मिल सके। उन्होंने कहा कि लोग अपने जोड़ों के दर्द को नजरअंदाज न करें और समय पर सही चिकित्सकीय परामर्श लें। अस्पताल निरंतर नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन करता रहेगा ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।