सरकार वेतन विसंगति को दूर कर और अन्य मांगें मान कर पटवारियों का धरना शीघ्र समाप्त करे : पदम
करनाल 30 जनवरी (पी एस सग्गू)
आज पटवारियों और कानूनगो एसोसिएशन करनाल का धरना प्रदर्शन 7 वे चरण के दूसरे दिन भी जारी रहा। 7वें चरण का धरना 29 जनवरी से 31 जनवरी तक जारी रहेगा। यह जानकारी जिला प्रधान पदम कुमार ने दी। पदम ने कहा कि सरकार वेतन विसंगति को दूर कर और अन्य मांगें मान कर पटवारियों का धरना शीघ्र समापत करे । उन्होंने कहा कि राज्य कार्यकारिणी को सरकार ने वार्ता के लिए बुलाया गया था परंतु सरकार की और से एसीएस और एफसीआर से हुई बातचीत बेनतीजा रही। इसलिए इस धरने को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। उन्होंने बताया कि जब तक सरकार मांगो को नहीं मानती तब तक धरना जारी रहेगा। पदम ने बताया कि उनकी मुख्य मांग वेतन विसंगति दूर करना है और वेतनमान को 2016 से नोशनली लागू करवाना है और खाली पड़े पदों को स्थाई तौर पर भरना है। उन्होंने कहा कि फरवरी माह में गिरदावरी का कार्य भी शुरू होने जा रहा है जिससे आमजन को होने वाली परेशानी के लिए पूर्णतः सरकार जिम्मेवारी होगी।मंच का संचालन सतीश पटवारी ने किया। इस अवसर पर अशोक कौशिक उपप्रधान, राजेश कुमार उपप्रधान,नीरज हुड्डा कैशियर, कश्मीर सिंह पूर्व प्रधान, प्रमोद राणा पूर्व प्रधान, रमेश कानूनगो, अमित कालिया, जसबीर सिंह, धीरज सेठी, सुमित सिंगला, राजेश भुक्कल, शामकर्ण, गुलजार, वीरेंद्र नारायण, राममेहर, प्रमोद वर्मा, सुखबीर कानूनगो, पाला राम, नरेश खोखर, प्रदीप मान, सुनील मान, प्रशांत, विजयवीर आदि मौजूद थे।