सरकार ने साथ दिया तो फिल्म फेस्टिवल की परंपरा हर वर्ष कायम रहेगी- डॉयरेक्टर धर्मेंद्र डांगी
करनाल 20 मार्च ( पी एस सग्गू)
पंडित चिरंजीलाल शर्मा गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में पांच दिन (15 से 19 मार्च) तक चले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आग़ाज जितना शानदार था, अंजाम उतना ही भावभीना। फिल्म, शार्ट फिल्म, फीचर फिल्म, वीडियो म्यूजिक, फिल्म निर्माण, निर्माता, निदेशक, डॉक्यूमेंट्री, आईकॉन, बेस्ट अभिनेता, अभिनेत्री, लेखन, मीडिया सभी कैटगिरी में कलाकारों को अवार्ड देकर नवाजा गया। दर्शक दीर्घा में बैठे कलाकार साथियों की तालियां इस बात का इजहार कर रही थी कि बरसों बाद जिन कलाकरों को उनकी मेहनत का पुरस्कार दिया जा रहा है, वे कलाकार उसे डिजर्व करते हैं। इस कड़ी में पंडित जसराज हरियाणा रत्न अवार्ड 70 व 80 के जाने माने गायक सरदार जसपाल सिंह, ओमपुरी लाइफ टाइम अवार्ड अनूप लाठर, देवी शंकर प्रभाकर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड रेखा वर्मा, हरियाणवी लिटरेरी एक्सीलेंसी अवार्ड जगबीर राठी, हरियाणा फॉक आईकॉन अवार्ड रघुबीर मलिक और वेद कुमार हरियाणा एक्लीलेंसी अवार्ड डा. सुमन मंजरी को दिया गया। इसी कड़ी में स्मिता पाटिल एक्लीलेंस अवार्ड श्वेता मेनन, हिफ अवार्ड ऑफ एक्लीलेंस- तनिमा भट्टाचार्य, बेस्ट फीचर फिल्म कांची, बेस्ट फीचर फिल्म डॉयरेक्टर आशीष नेहरा पिंजरे की तितलियां, बेस्ट सुपोर्टिंग एक्टर मोहन कांत, बेस्ट सुपोर्टिंग एक्टर अचूति देओल, बेस्ट एक्टर अवार्ड अनिल सिंह को मिड डे मील के लिए अवार्ड देकर नवाजा गया। विजेताओं को अवार्ड व पुरस्कार एसपी चौहान द स्ट्रगलिंग मैन के असल नायक एसपी चौहान, फेस्टिवल डॉयरेक्टर धर्मेंद्र डांगी, प्रिसिंपल डा. सरिता व अन्यों ने दिए।
फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट शॉर्ट फिल्म-डेजी डिजर्ट और बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का खिताब बिग सोशल नोमड ने जीता। हरदिल अजीज अभिनेता कृष्ण मलिक की याद गाम की आवै बेस्ट वीडियो फिल्म के रूप में चुनी गई, इस वीडियो फिल्म के लिए विशाल काठपाल, एक्सीडेंट से हाल ही में बुरी तरह घायल हुए हर्ष गहलोत को बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया, हर्ष गहलोत के घायल होने के कारण उनके माता पिता ने बेस्ट एक्टर का अवार्ड हासिल किया। इसी तरह राजेश अमरलाल बब्बर को कॉलेज कांड वेब सीरिज के लिए बेस्ट डॉयरेक्टर का अवार्ड दिया गया। इसी कड़ी में वीएचसीए के एमडी व जाने माने बालों के डॉक्टर मुकेश अग्रवाल, उनकी धर्मपत्नि अनुराधा अग्रवाल को आयुर्वेद व समाज में विशेष योगदान के लिए परिवार सहित सम्मानित किया। सोशल एक्टिविस्ट गुरविंद्र कौर, सुषमा मक्कड़ और समाजसेवी अनिता शर्मा को भी उनके विशेष कार्यों के लिए अवार्ड दिए गए। वहीं टीसीरिज फेम गायक कीर्ति मान, गायक व गीत लेखक हरबिंद्र कंग, मुंबई कोरियोग्राफर सन्नी को भी अवार्ड से नवाजा गया। बाद में टीसीरिज गायक कीर्ति मान ने ऐसा समा बांधा कि सभी मंच पर नाचते झूमते रहे। मंच का संचालन कर रही डा. अर्पणा सुहासिनी ने पहले दिन की तरह मंच लूटा, उसके बाद शहद सी मीठी आवाज के मालिक प्रोफेसर आबिद अली तो उन्होंने भी अपने अंदाज से सबका मन मोह लिया। फेस्टिवल डॉयरेक्टर धर्मेंद्र डांगी की फेस्टिवल में मौजूद हर प्रतिभागी ने मुक्तकंठ से तारीफ की। मीडिया में साथ देने के लिए प्रिंट , इलेक्ट्रॉनिक व सभी सोशल मीडिया कर्मियों का आभार जताया गया। इस कड़ी में मित्र के नाते फेस्टिवल में मीडिया कोर्डिनेटर की भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ पत्रकार संदीप साहिल ने मौके पर मौजूद पत्रकारों को मंच पर बुलाकर कलम शक्ति अवार्ड से नवाजा। प्रोफेसर आबिद अली ने सीनियर जनर्लिस्ट संदीप साहिल का नाम भी अवार्ड के लिए मंच से ऐलान किया। इस कड़ी में सीनियर जनर्लिस्ट शैलेंद्र जैन, जनर्लिस्ट रचना तलवार, दर्पण उप्पल, बख्शीश सिंह, सुरेंद्र पांचाल, सुरेंद्र मोकल, प्रीति तलवार सहित अन्य मौके पर मौजूद जनर्लिस्ट को भी पुरस्कार दिए गए। समारोह की खास बात यह रही कि हर कैटगिरी में अवार्ड दिए गए, फिल्मी निर्माताओं, निदेशकों, लेखकों, गीतकारों, तकनीशियन व अन्य सुर्पोटिंग कलाकारों के अलावा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में साथ देने वाले हर साथी को पुरस्कार दिया गया। यही इस आयोजन की सबसे खूबसूरत बात रही। समारोह के अंत तक अभिनेत्री श्वेता मेनन, शिखा मल्होत्रा भी मौके पर मौजूद रहीं। समारोह में गीतकार कृष्ण भारद्वाज की अभिनेता संजीव लखनपाल ने काफी तारीफ की।
इससे पहले 70 व 80 के गायक जसपाल सिंह ने मंगल भवन अमंगल हारी सहित अपने समय के कई फिल्मी गीत पेश कर दर्शकों की वाह वाही लूटी। समारोह के अंतिम दिन फौजियों के जीवन पर बनीं फिल्म फौज़ा को भी सराहा गया। इस फिल्म को प्रमोद कुमार व हरिओम कौशिक ने निर्देशित किया है। फेस्टिवल में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज की प्रिसिंपल डा. सरिता व कार्यक्रम संयोजिका डा. रश्मि का पूरा सहयोग रहा। समारोह के अंतिम दिन सुबह के सत्र में फीचर फिल्में, शार्ट फिल्में व वीडियो फिल्में चलाई गई। फेस्टिवल डॉयरेक्टर धर्मेंद्र डांगी ने कहा कि सरकार ने साथ दिया तो फेस्टविल की परंपरा हर वर्ष जारी रहेगी। सरकार को ऐसे बड़े आयोजन में सहयोग देना चाहिए। वहीं दूसरी ओर समारोह में लगातार बने रहे अभिनेता कृष्ण मलिक, प्रोफेसर आबिद अली, वीडियो अभिनेत्री गुरप्रीत मिगलानी , सोशल वर्कर गुरविंद्र सिंह, आपकी फरमाइश फेम सुषमा मक्कड़, विनोद जी चाहत स्टूडियो, टीसीरिज फेम गायक कीर्ति मान, गायक हरबिंद्र कंग, कोरियोग्राफर सन्नी, विकास शर्मा सहित अन्य लोगों का कहना था कि फेस्टिवल ने कलाकारों को जो मंच दिया है उसके लिए फेस्टिवल डॉयरेक्टर धर्मेंद्र डांगी बधाई व साधुवाद के पात्र हैं।