सरकार की नई टैंडर पालिसी के विरोध में प्रदेश भर के लदान उठान ठेकेदार लामवंद
टैंडर का वायकोट करने का किया ऐलान, सरकार की शर्तें ठेकेरों के लिए साबित हुई डेथ वारंट
करनाल में एकत्रित हुए प्रदेश भर के एलटीसी और एमएलसी ठेकेदार
करनाल 7 मार्च (पी एस सग्गू)
हरियाणा सरकार की नई उठान और लदान पालिसी के विरोध में आज करनाल के कर्ण लेकर परिसर में प्रदेश भर के एमएलसी और एमटीसी ठेकेदारों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में तय किया गया कि भी ठेकेदार सरकार की नई पालिसी के विरोध में टेंडर नहीं डालेंगे। जब तक उनकी मांगों को पूर्ण नहीं किया जाता तक तक उनका टैंडर वाहिष्कार जारी रहेगा। बैठक में ठेकेदारों की मांगों पर विचार किया गया। उनका कहना था कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मुलाकात का कोई नतीजा नही निकला ळै। सरकार ने पलिसी में जो शर्तें लगाई हैं। वह ठेकेदारों के लिए मौत का वारंट साबित हो रही हैंं। इनके चलते कई ठेकेदार आत्म हत्या के लिए मजबूर हो जाएंगे। आज बैठक को लेकर जानकारी देते हुए अशोक खुराना ने बताया कि सभी ठकेदार टैंडर के लिए बनाए गए गलत नियमों और शर्तों का विरोध करते हैं। बैठक में कई निर्णय लिए गए। उन्होंने बताया कि मंडी से उठान में देरी होने पर प्ैानेल्टी 100 रुपए प्रति ट्रक और 72 धंटे का समय प्रदान किया जाए। मंडी से लोंडिंग व सिलाई भराई तुलाई, का काय एम एल सी द्वारा नहीं किया जाएगा। एमएलसी के सेड्यूल रेट रिवाइज किए जाएं। और इन्हें पंजाब राज्य के रेट की तर्ज पर दिए जाएं। गोदाम में उतराई के समय मशीन सरकार द्वारा मुहैया करवाई जाए। माल उतराई का समय एके प्लेटी पर कम से कम 12 घंंटे लेना चाहिए। सरकार के द्वारा जो तीस प्रतिशत ट्रकों के लिए साठ हजार रुपए प्रति ट्रक सिक्योरिटी की शर्त लगाई हैं। उसे खत्म किया जाए। और पिछले साल की तरह एग्रीमेंट को मान्य किया जाए। एमटीसी के कार्य का अनुभव प्रमाणपत्र देना जो मना किया गया हैउसे एमएलसी की तरह लागू किया जाए। उन्होंने बैठक में तय किया गया कि सरकार के द्वारा कुछ मंडियों में तीन ठेकेदार व छोटी मंडियों में दो इेकेदार का प्रावधान किया गया हैं। उसे खत्म किया जाए। पिछले साल की तरह सिर्फ एक ही ठेकेदार अधिकृत किया जाए। और नेगोशिएसन केवल एल वन से ही की जाए। इस अवसर पर तय किया गया कि यदि उनकी मांगें नहीं मनानी गईं तो पूरे प्रदेश में एम.एल. सी और एम.टी.सी ठेकेदारों द्वारा टैंडरों का वहिष्कार किया जाएगा। इस अवसर पर अशोक खुराना, जगजीवन सिंह बिर्क, महेश मग्गू यमुनानगर, सुरेश शर्मा करनाल, विशन सिंह शेखावत करनाल, बिट्टू त्यागी, करनाल, रोहताश शर्मा कुरुक्षेत्र, सतीश कुमार सोनीपत, क्रिशन कुमार,रोहतक, सतपाल पलवल, प्रमोद हुड्डा फरीदावाद, सोमेश ज्ैन पापीपत, सुनील गुलिया, पानीपत, हैप्पी कैथल, राजेश शर्मा कैथल, काका सैनी कैथल, महाबीर शर्मा कैथल, विजय हिसार, रवि कुमार पंचकूला, राजकुमार, पंचकूला, महिंदर पाल मेवात उपस्थित थे।