सरकारी सहायता से बनने वाले हाल का नाम पदाधिकारियों ने अपने नाम पर रखा
एचएसआई डीसी के एक अफसर के प्रभाव के कारण आ रहा है मोटा फंड
करनाल 24 सितंबर ( पी एस सग्गू)
करनाल के एक मंदिर के पदाधिकारियों ने मंदिर में बनने वाले कम्युनिटी हाल का नाम भगवान के नाम पर रखने की वजाए अपने खुद के नाम पर रख लिया। यह लोगों के लिए आश्चर्य का सबब बना हुआ हैं। यह मंदिर निजी कंपनी की तरह चलाया जा रहा हैं। बड़ी बात तो यह रही कि इस मंदिर में कम्यूनिटी हाल के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने कोष से लाखों रूपयों की सहायता दी। इसके अलावा इस मंदिर को सासंद और विधायक भी अपने कोष से सहायता देते रहे हैं। करनाल में रघुनाथ मंदिर वैसे शहर के लेागों के दान से चलता हैं। लेकिन इस मंदिर का संचालन मंदिर के पदाधिकारियों द्वारा अपनी कंपनी के तौर पर चलाया जा रहा हे। पिछले दिनों लोगों को जब आश्चर्य हुआ जब इस मंदिर के प्रधान विनोद खेत्रपाल और महासचिव विनीत भाटिया ने यहां पर सरकारी सहायता और दान के पैसे से बनने वाले कम्यूनिटी हाल का नाम खुद अपने नाम पर रख लिया। इस का नाम विनोद विनीत कम्युनिटी हाल रख लिया। इस हाल का उद्घाटन सासंद संजय भाटिया और मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला ने किया। बताया जाता है कि इस मंदिर के महासचिव विनीत भाटिया खुद एचएसआई डीसी में एजीएम हैं। वह अपने प्रभाव का उपयोग कर अपने निजी मंदिर को आर्थिक मदद भी दिलवाते हैं। किसी का काम करवाने के एवज में वह खुद इस मंदिर के खाते में मोटा दान करवाते हैं। यहां के लोग इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से भी शिकायत कर चुके हैं। अब आगे देखना है कि मुख्यमंत्री व करनाल प्रशासन इनके ऊपर क्या कार्रवाई करती है