सम्राट पृथ्वीराज चौहान राष्ट्र गौरव, अन्तकाल तक प्रेरणा देते रहेंगे
उचाना गांव के युवाओं ने राजपूत सम्राट पृथ्वीराज चौहान की विशाल अश्वारोही प्रतिमा जीटी रोड के किनारे उचाना चौक पर की स्थापित
सर्व समाज के बुजुर्गों ने प्रतिमा का अनावरण कर एकता की मिसाल कायम की
करनाल, 23 जुलाई (पी एस सग्गू )
उचाना गांव के युवाओं ने राजपूत सम्राट पृथ्वीराज चौहान की विशाल अश्वारोही प्रतिमा जीटी रोड के किनारे उचाना चौक पर की स्थापित
सर्व समाज के बुजुर्गों ने प्रतिमा का अनावरण कर एकता की मिसाल कायम की
करनाल, 23 जुलाई (पी एस सग्गू )
भारत में अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की अश्वारोही प्रतिमा का अनावरण आज हजारों लोगों की मौजूदगी में उचाना गांव के पास कर्ण लेक चौराहे पर किया गया। इसके साथ ही इस चौक का नाम सम्राट पृथ्वीराज चौहान चौक प्रचलित हो गया। विशालकाय अश्वारोही प्रतिमा का निर्माण से लेकर स्थापना का जिम्मा उचाना गांव की राजपूत युवा संगठन ने युवा समाजसेवी प्रमोद चौहान ने उठाया। संगठन और प्रमोद चौहान के अतुलनीय योगदान के कारण राजपूत सम्राट पृथ्वीराज चौहान की सूर्य की रोशनी में दमकती अश्वारोही प्रतिमा की प्रतिष्ठा हुई। इस प्रतिमा पर लगभग बाइस लाख से अधिक का खर्च आया। इस प्रतिमा का अनावरण गांव के सर्व समाज के बुजुर्गों के हाथों करवा कर एक मिसाल कायम की। प्रतिमा का अनावरण गांव के बुजुर्ग हुकुम सिंह चौहान, जय सिंह चौहान,प्रमोद चौहान, राजेंद्र चौहान, मुगल प्रजापति, अजमेर चौहान, हंस लाल राणा, गोपी शर्मा रोशन बिडलान, सुखद जोगी, दीवान सिंह देश राज चौहान जयपाल गंगोत्री भूरा प्रेम जोगी हुकुम सिंह राणा, इंस्पेक्टर सिंह जोगिंदर चौहान, सुनील राणा ने किया। इस अवसर पर उचाना गांव की राजपूत युवा संगठन ने युवा समाजसेवी प्रमोद चौहान ने कहा कि इस प्रतिमा से युवा और बच्चे महाराज प्रथ्वी राज चौहान से प्रेरणा लेंगे। पृथ्वीराज चौहान समूचे भारत के गौरव थे। उन्होंने राजपूतों के लिए मिसाल कायम की। उन्होंने दुश्मन के किले में जाकर उसे मारा। बीरता और शौर्य के प्रतीक पृथ्वीराज चौहान ने दुश्मनों के भी दिलों पर राज किया। इस अवसर पर जिला परिषद चयरपर्सन प्रतिनिधि सोहन सिंह राणा, कर्नल देवेंद्र सिंह वीर चक्र, हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष विरेंद्र चौहान, यशवीर राणा कुक्कू ने कहा कि उचाना गांव के युवाओं ने इस प्रतिमा को लगवाकर एक मिसाल कायम की हैं। उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज चौहान एक समाज के नहीं सभी के थे। आयोजकों ने सभी समाज के लोगों से इस प्रतिमा का अनावरण करवा कर लोगों को एक सीख दी हैं। उन्होंने उचाना गांव के सुवाओं को बधाई दी। युवाओं ने अतिथियों और बुजुर्गों को सम्मनित किया। अंत में प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच सतपाल चौहान, पूर्व सरंपच देशराज चौहान, रणधीर राणा, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान बलदेव राणा, अनूप राणा, उचाना राजपूत युवा संगठन के सचिव राजेश चौहान, कोषध्यक्ष प्रवीण राणा, उप प्रधान अनूप राणा, सह सचिव मनोज चौहान, राकेश राणा, तेज पाल राणा, अमित चौहान ,रिंकू, लेला राम, रूपक चौहान, सुमित राणा, अनिल राणा, मोनू राणा, दीपक चौहान, सुनील राणा, गुरदीप बीजना, विक्रम पधाना, दिलबाग राणा, प्रवीन राणा आदि मौजूद थे। इससे पहले हवन यज्ञ किया गया। मूर्ति का शुद्धीकरण के साथ प्रतिष्ठापन विधान मंत्रो के बीच करवाया गया।