सभै सांझीवाल सदायिन के महान गुरु सिद्धांत पर आधारित श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश उत्सव को समर्पित गुरमत समागम 17 सितंबर को
करनाल 16 सितंबर( पी एस सग्गू)
सभै सांझीवाल सदायिन” श्री गुरु ग्रंथ साहेब में समाहित मानवीय एकता के इस महान गुरु सिद्धांत पर आधारित गुरमत समागमों की श्रृंखला जो करनाल में 21 अगस्त से शुरू हुई थी, का अंतिम समागम कल डेरा कार सेवा में , होगा। इस समागम में बाबा सुखा सिंह डेरा कार सेवा, बाबा गुरमीत सिंह गुरुद्वारा राज करेगा खालसा, संत त्रिलोचन सिंह गुरुद्वारा नानकसर सिंघड़ा, बाबा जोगा सिंह गुरुद्वारा माता साहेब कौर सहित करनाल ज़िला के संत महापुरुष इस आयोजन में विशेष सहयोग कर रहे हैं। इंटरनेशनल सिख फोरम व शिरोमणि गतका फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की और से करनाल ज़िला की गुरुद्वारा कमेटियों व सिख संस्थाओं के सहयोग से श्री गुरु ग्रंथ साहेब के पहले प्रकाश दिहाड़े को समर्पित गुरमत समागम, “सभे साझीवाल सदायिन” का भव्य आयोजन कल 17 सितम्बर को डेरा कार सेवा क़लंदरी गेट में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। इस गुरमत समागम में विशेष रूप से सचखंड श्री हरमंदर साहेब अमृतसर के हज़ूरी रागी भाई जगजीत सिंह नूर, गुरुद्वारा श्री दुःखनिवारण साहेब के हेडग्रंथी ज्ञानी प्रणाम सिंह, रागी जत्था भाई तवनीत सिंह चंडीगढ़, ढाडी जत्था बीबी सुरेंद्र कौर पटियाला, रागी जत्था भाई बलविंदर सिंह, भाई इन्द्रजीत सिंह, भाई तेजिंदर सिंह कीर्तन, कथा व ढाडी वारों से निहाल करेंगे। समागम में गुरु का लंगर अटूट बरतेगा। गतका फेडरेशन के प्रधान गुरतेज़ सिंह ख़ालसा ने इस समागम में शामिल होने के लिए सिख संगत के साथ साथ पूरे समाज को न्यौता दिया है। इंटरनेशनल सिख फोरम के महासचिव प्रीतपाल सिंह पन्नु ने बताया कि श्री गुरु ग्रंथ साहेब पूरी मानवता के गुरु हैं व इनमे 6 गुरुओं, 15 संत महापुरुषों, भगतों, 11 भट्ट साहेबान व 3 गुरसिखों की पवित्र बानी शामिल है। गुरु साहेब ने जाती व धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर हर उस महापुरुष की बानी को गुरु ग्रंथ साहिब में शामिल किया जिनके शब्द गुरु सिद्धांत पर खरे उतरे और जिनमे व्यक्तिगत महिमामंडन न कर पूरी मानवता की बात की गई। जहाँ श्री गुरु ग्रंथ साहेब का संपादन करते हुए 6 सिख गुरुओं, गुरु नानक देव जी, गुरु अंगद देव जी, गुरु अमर दास जी, गुरु रामदास जी, गुरु अर्जुन देव जी व गुरु तेग़ बहादुर जी के पवित्र शब्दों को शामिल किया गया वहीं विभिन्न धर्म व जातियों को भी बिना किसी भेदभाव के स्थान दिया। इसलिए श्री गुरु ग्रंथ साहेब के प्रकाश पर्व में समाज के हर वर्ग को धर्म व जाती से ऊपर उठकर इस समागम का हिस्सा बनना चाहिए। इस अवसर पर निशुल्क मेडिकल कैम्प भी लगाया जा रहा है जिसमें ज़रूरतमंद लोगों को निःशुल्क मेडिकल परामर्श व दवाइयाँ गुरु नानक अस्पताल की ओर से दी जाएँगीं।