सभी मिल कर हरियाणा के गुरुद्वारों का विकास कोंगे: दादूवाल तरावड़ी के शीश गंज गुरुद्वारे में हुआ स्वागत

Spread the love

सभी मिल कर हरियाणा के गुरुद्वारों का विकास कोंगे: दादूवाल
तरावड़ी के शीश गंज गुरुद्वारे में हुआ स्वागत
करनाल, 23 सितम्बर, (पी एस सग्गू)

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा है कि हरियाणा के सिख मिलकर हरियाणा के गुरुद्वारों का विकास करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद प्रदेश के गुरुद्वारों के विकास के साथ युवाओं को नौकरी के नए अवसर मिलेंगे। पहले पंजाब में हरियाणा के कई सौ करोड़ रुपए गुरुद्वारों से जाते थे। उन पर विराम लगेगा। वह पैसा हरियाणा में लगेगा। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिल कर हरियाणा का विकास करेंगे। वह तरावड़ी के शीश गंज गुरुद्वारे में पहुंचे। वहां पर सिख संगत ने सिरोपा भेंट कर दादूवाल को सम्मनित किया सभीने मिल कर कहा कि सभी मिल जुल कर काम करेंगे। सिख संगत में किसी तरह का भेद भाव नहीं हैं। इस अवसर पर डेरा कार सेवाके महंत बााब सुक्खासिंह का स्वागत किया गया।कार्र्यक्रम में गुरुद्वारे के प्रधान प्रताप सिंह ने कहा कि सभी साथ हैं। वह भीसंगत की तरफ से पूरा सहयोग करेंगे। इस अवसर पर हरियाणा शिरोमणि अकालीदल के संयोजक इंद्रपाल सिंह भूपिंदर सिंह लाडी,गुरविंदर सिंह सौकड़ा, सूबासिंह, सरताज सिंह, मलकीत सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top