सबको साथ लेकर हरियाणा हित में कार्य करे प्रबंधक कमेटी : सांसद संजय भाटिया
सांसद ने हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों का करवाया मुंह मीठा
करनाल20 करनाल ( पी एस सग्गू)
करनाल के सांसद संजय भाटिया ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पक्ष में दिए गए फैसले को हरियाणा सिख संगत की जीत बताते हुए आज हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों को बधाई दी और उनका मुंह मीठा करवाया। डेरा कार सेवा में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आने के बाद हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह अरोड़ा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में कमेटी के सदस्यों के अलावा सिख संगत से जुडे अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए। सांसद संजय भाटिया खुद बधाई देने के लिए डेरा कार सेवा पहुंचे। उनके डेरा कार सेवा में पहुंचने पर सिख संगत की ओर से उन्हें सिरोपा भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। इस मौके पर सांसद संजय भाटिया ने सभी लोगों का मुंह मीठा करवाते हुए बधाई भी दी। बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद संजय भाटिया ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का वर्षो पुराना संघर्ष आज रंग लाया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी को हरियाणा के सभी ऐतिहासिक गुरुद्वारों की संभाल और सेवा करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा हरियाणा के सिख युवाओं को भी रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा के गुरूद्वारा में जो भी आमदन होगी वह हरियाणा के गुरुद्वारों में ही खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला बडे विचार के बाद ही किया है। उन्होंने कहा कि वह हरियाणा के सिखों के संघर्ष की तारीफ करते हैं। इसके बाद उन्होंने हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों से आह्वान भी किया कि वह सब मिलकर हरियाणा के हित में काम करें। आपस में अब कोई मन मुटाव नहीं होना चाहिए। कोर्ट के इस फैसले के बाद हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी यदि मिलजुल कर कार्य करेगी तो इसके सकारात्मक परिणाम शीघ्र सामने आएंगे। इससे पहले कमेटी के सचिव और लीगल एडवाइजर चनदीप सिंह खुराना ने कहा कि अभी सुप्रीम कोर्ट का फेसला आया है। लेकिन फैसले की कॉपी आने में थोडा वक्त लग सकता है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा भर के सदस्य आज यहां डेरा कार सेवा में अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए पहुंचे हैँ। आज वह सिर्फ यही कहेंगे कि आज खुशी का दिन है। हालाकि कमेटी के अध्यक्ष दादुवाल से संबंधित पूछे सवाल को टाल गए। केवल उन्होंने इतना ही कहा कि फैसले की कापी आने के बाद कमेटी बैठक करेगी और निर्णय लेगी। इस अवसर पर युवा ईकाई के प्रदेश अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह अरोड़ा, करनैल सिंह, नरवैर सिंह, हरभजन सिंह, अपार सिंह, हरप्रीत सिंह नरूला, प्रीतपाल सिंह पन्नु, बलविंद्र सिंह, इकबाल सिंह, जगजीत सिंह अरोड़ा, परमजीत सिंह अरोड़ा, यादवेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।