संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान आज देशभर में ट्रेक्टर मार्च निकाले जाएगे -रतनमान
करनाल 25 फरवरी( पी एस सग्गू)
संयुक्त किसान मोर्चा के घटक किसान संगठनों की मीटिंग में सोमवार को निकाले जाने वाले ट्रेक्टर मार्च की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। किसान भवन में आयोजित बैठक की जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन सर छोटूराम के प्रवक्ता बहादुर मेहला बलड़ी ने कहा कि 26 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान देशभर में ट्रेक्टर मार्च निकाले जाएगे। करनाल जिला के किसान सेक्टर 12 हुडा मैदान करनाल में इक्टठा होने के बाद हाईवे पर पहुंचेंगे। यहां दिल्ली की तरफ ट्रेक्टरों को खड़ा करके अपना विरोध जताएंगे। एसकेएम की ओर से जो भी एलान किया जाएगा, उसमें करनाल के किसानों की संपूर्ण भागीदारी होगी। बहादुर मेहला ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। पहले किसान आंदोलन को समाप्त करवाने के लिए झूठी घोषणाएं कर दी। अब किसानों के साथ किए समझौतों को लागू नहीं किया जा रहा है। किसान टकराव की स्थिति नहीं चाहते। शंभु और खरौनी बोर्डर पर सरकार ने किसानों पर अत्याचार करने का काम किया। फिर भी किसान शांत हैं। किसान दिल्ली जाकर अपनी मांगों को लागू करवाना चाहते हैं। सरकार बातचीत के जरिए मांगों का हल करे अन्यथा फिर से पूरे देश का किसान दिल्ली जाएगा। इस अवसर पर बीकेयू के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान, वरिष्ठ किसान नेता प्रेमचंद शाहपुर, जिला प्रवक्ता सुरेंद्र सांगवान, भूपिंद्र सिंह लाडी व मेहताब कादियान आदि मौजूद रहे।