संजय बठला बने चीफ पैटर्न
करनाल 25 जनवरी ( पी एस सग्गू)
करनाल 25 जनवरी ( पी एस सग्गू)
जिला टैनिस संघ के पदाधिकारियों ने प्रधान आर.के. सिंह कमीश्रर नगर निगम पानीपत की सहमति से संजय बठला प्रतिनिधि मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को चीफ पैर्टन बनाया गया।संघ के महासचिव जे.सी.बब्बर ने बताया कि सहर्ष संजय बठला जी ने चीफ पैर्टन की सहमति देकर संघ के पदाधिकारी संजीव आनन्द, संजय मदान, कंवलजीत गोयत एवं राजेश शर्मा के साथ मिलकर संघ का बलेजर पहना कर सम्मानित किया। जे.सी. बब्बर ने यह भी बताया कि जल्द ही संघ प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता करवाई जायेगी।