श्री श्याम बालाजी दर्शन समिति की तरफ से खाटू श्याम सालासर धाम के दर्शन के लिए बस रवाना
करनाल 15 सितंबर (पी एस सग्गू)
हर महीने की तरह इस महीने भी श्री श्याम बालाजी दर्शन सेवा समिति( रजि.) करनाल की ओर से खाटू श्याम सालासर धाम के लिए बस रवाना हुई इस अवसर पर राइस मिलर एसोसिएशन के प्रधान विनोद गोयल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की विनोद गोयल ने विधिवत रूप से बस की पूजा अर्चना कर यात्रा को झंडी देकर रवाना किया विनोद गोयल ने बताया कि समिति के प्रधान प्रमोद मंगला धार्मिक यात्रा की काफी समय से सेवा कर रहे हैं यह बहुत सराहनीय कार्य कर रहे हैं समिति के प्रधान प्रमोद मंगला ने बताया कि वह पिछले काफी वर्षों से बस को लेकर मेहंदीपुर बालाजी खाटू श्याम और सालासर धाम जाते हैं इस बार बस अग्रोहा धाम सती माता मंदिर झुंझुनू सालासर बालाजी और खाटू श्याम की यात्रा के दर्शन कराए जाएंगे इसमें समिति की तरफ से रहने व खाने की व्यवस्था समिति के द्वारा निशुल्क की जाती है इस मौके पर संस्था के प्रधान प्रमोद मंगला वॉइस प्रधान विकास गर्ग कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता रेनू मंगला आशा गर्ग कमलेश जतिन दीपक मित्तल नवीन सिंगला सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे