श्री गुरु तेग बहादुर जी और खालसा पंथ के प्रगट दिवस पर होंगे कार्यक्रम
आज निकलेगा नगर कीर्तन
करनाल, 10अप्रैल (पी एस सग्गू):
खालसा पंथ के प्रगट दिवस तथा हिंद की चाद गुरु तेग बहाुदर साहिब जी के 400 साला प्रकाश पर्व पर डेरा कार सेवा तथा प्रमुख बाबा सुक्खा सिंह के सहयोग से ग्यारह अप्रैल को विशाल नगर कीर्तन निकलेगा इसके बाद 13 अप्रैल बेसाखी पर विशाल गुरुमत समागम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए बाब सुक्खा सिंह तथा इंद्रपाल सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन 11 अप्रैल को सुबह नौ बजे गुरुद्वारा डेरा कार सेवा तथा गुरुद्वारा मंजी साहिब से शुरू होगा। उसके बाद कण गेट, कमेटी चौक, रेलवे रोड, हांसी चौैक, कैथल रोड, न्सू प्रेम नगर, पुलिस चज्ञैकी राम नगर काछवा रोड, ठंडी सड़क, कल्पना चावला मैडीकल कालेज, हस्पताल चौक, माडल टाउन, सैक्टर 12, निर्मल कुटिया चौक, गुरुद्वारा सैक्टर सात, गुरु नानक सर सेक्टर छह के पीछे मेरठ रोड, मूहाराणा प्रताप चौक, से होता हुआ वापिस शाम पांच बजे गुरुद्वारा डेरा कार सेवा पहुंचेगा। इसके अलावा 13 अप्रैल को गुरुद्वारा डेरा कार सेवा में सुबह नौ बजे से गुरुमत समागम होगा। इस अवसर पर एसपीजी के सदस्य जत्थेदार स. भूपिंदर सिंह पहुंचेंगे। इस अवसर पर भाई बलेदव सिंह, हजूरी रागी, श्री दरबार साहिब, भाई गुरविंदर सिंह, भााई अजमेर हिसंह, भाई सूवा सिंह पहुंचेगे। सभी ने इस कार्यक्रम में सभी संगतों से भाग लेने की अपील की हैं।