शिव कॉलोनी की गली को उखाड़े जाने पर लोगों ने अपनी नाराजगी जताई
करनाल 30 मई (पी एस सग्गू)
करनाल नगर निगम द्वारा किए जाने वाले कार्य को लेकर बरते जाने वाली लापरवाही के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसका उदाहरण करनाल की शिव कॉलोनी वार्ड नंबर 17 की गली नंबर 3 को लेकर वहां के लोगों ने काफी नाराजगी जताई है गली में रहने वाले परवीन खन्ना मानिक खन्ना ने कहा कि गली अच्छी हालत में थी थोड़ी-बहुत रिपेयर जरूर होने वाली थी पर यहां के पार्षद जोगिंदर शर्मा ने बिना किसी गरीब वालों के सलाह से गली को उखाड़ दिया है वे ठेकेदार द्वारा गली को काटते समय काफी लापरवाही बरती गई है जिस कारण गली में रहने वाले सभी घरों के सीवरेज कनेक्शन वह पानी कनेक्शन टूट गए हैं 3 दिन से हमें ना तो पानी मिल रहा है और सीवरेज व्यवस्था ठप होने सेकाफी दिक्कत आ रही है जिससे हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जोगिंदर शर्मा पार्षद को चाहिए था कि पहले गली वालों बातचीत करने के बाद ही इसका कार्य शुरू करते ताकि हम जरूरत बताओ पानी को स्टोर कर सकते प्रशासन पार्षद व ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती गई है इन बरती गई लापरवाही के कारण हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पार्षद ने एक बार भी आकर गली में नहीं देखा की गली के को क्या परेशानी हो रही है मानिक ने कहा कि हमने कुछ दिन पहले ही सीवरेज व पानी के कनेक्शन लिए थे अब गली को उखाड़े जाने से सभी के कनेक्शन टूट चुके हैं कुरोना काल चल रहा है सरकार द्वारा लॉक डाउन किया गया है ऐसे में हमारे काम धंधे ठप हैं गली उखाड़े जाने से यहां रहने वाले सभी सभी घरों से का 4 से 5 का नुकसान हो गया है इसकी भरपाई या तो नगर निगम प्रशासन करें या फिर पार्षद खुद आकर जो लोगों के कनेक्शन ठेकेदार की लापरवाही के कारण टूट चुके हैं उनको ठीक करवाएं उसके बाद ही गली को बनाया जब इस बारे में पार्षद जोगिंदर शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा गली वालों के कहने पर ही गली को उखाड़कर द्वारा बनाया जा रहा है गली के लोगों ने आपसी तालमेल बनाकर कहा था कि गली को पहले उखाड़ आ जाए उसके बाद उसी लेवल पर गली को बनाया जाए गली बालों की सहमति से ही यह गली बनाई जा रही है कुछ लोग जानबूझकर विवाद खड़ा कर रहे हैं अगर किसी को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी या पानी की दिक्कत है तो हमें मिल सकता है हम उनके पानी की दिक्कत को दूर करेंगे और जरूरत पड़ने पर पानी का टैंकर से गली में पानी दे सकते हैं किसी को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी कुछ ही दिनों में गली का कार्य पूरा कर लिया जाएगा