शहीद ए आज़म भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के 91वें शहादत दिवस के संदर्भ में रक्त दान शिविरों की शुरुआत 

Spread the love
शहीद ए आज़म भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के 91वें शहादत दिवस के संदर्भ में रक्त दान शिविरों की शुरुआत
करनाल 12 मार्च (पी एस सग्गू)
 शहीद ए आज़म भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के 91वें शहादत दिवस के संदर्भ में आज से रक्त दान शिविरों का सिलसिला शुरू हुआ जो 23 मार्च तक चलेगा।  नैशनल इंटेग्रेटेड फ़ोरम आफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस (निफ़ा) द्वारा शुरू किए गए रक्त दान के पखवाड़े के तहत आज तरावड़ी के गुरुद्वारा शीश गंज में स्थित भाई मक्खन शाह लुभाना डिस्पेन्सरी में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जबकि दूसरा शिविर गुरुद्वारा सिंह सभा निलोखेड़ी के लंगर हाल में आयोजित हुआ।  तरावड़ी में आयोजित शिविर की शुरुआत गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान प्रताप सिंह, प्रबंधक नवजोत सिंह, शिरोमणि गतका फ़ेडरेशन के प्रधान गुरतेज सिंह खालसा, डिस्पेन्सरी के उप प्रधान सूरत सिंह, निफ़ा अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु, सौंकड़ा से भूपिंदर सिंह लाडी, जसबीर सिंह नौखरिया, एनआरआई गरतेग सिंह ने की व रक्त दाताओं को अपने हाथ से रक्त दाता के बैच लगाकर व विशेष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इन शिविरों में 77 यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ।  शिविर के संयोजक प्रीतपाल सिंह तरावड़ी व निफ़ा तरावड़ी शाखा के प्रधान जानी जयंत रहे।
वहीं दूसरी और निलोखेड़ी में इस शिविर का आयोजन गुरुद्वारा सिंह सभा रेल्वे रोड के लंगर हाल में किया गया जिसमें निलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल ने रक्त दाताओं को बैच लगाकर शिविर को प्रारम्भ किया ओर निलोखेड़ी नगर निगम चेयरमैन के प्रतिनिधि सतनाम सिंह आहूजा, वाइस चेयरमैन प्रेम मुंजाल, समाज सेवी इंदरजीत सिंह गोराया, निफ़ा के संयोजक एडवोकेट नरेश बराना, निलोखेड़ी के नवनियुक्त प्रधान व गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान राजवंत सिंह, सचिव राजीव, सुखविंदर सिंह चट्ठा,  आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रीतपाल सिंह पन्नु ने बताया कि देश की आज़ादी के लिए हंसते हंसते प्राण न्योछावर करने वाले इन महान शहीदों की याद में कल रविवार को भी गाँव बांसा की अपनी चौपाल व असंध के गुरुद्वारा डेरा साहेब में आयोजित किए जाएँगे।  इसके बाद घरौंदा, इंद्री, सींघड़ा, छपरा खेड़ा आदि में शिविर होंगे व एक विशाल शिविर 23 मार्च को गोल्डन मोमेंट में आयोजित होगा। सभी शिविरों में इन महान शहीदों के 91वे शहादत दिवस के संदर्भ में 910 यूनिट रक्त दान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top