वीआईपी सुरक्षा के नाम पर करनाल की जनता पर बरसाई क्रूरता : महेंद्र राठी
करनाल 28 अगस्त (पी एस सग्गू)
आप नेता महेंद्र राठी ने कहा कि बड़े दुख और भारी मन से यह कहना पड़ रहा है कि बीजेपी सरकार की क्रूरता आम जनता पर दिनों दिन बढ़ती जा रही है। यह कहना है आम आदमी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष महेंदर राठी का। आम जनता पर प्रशासन द्वारा आज बरसाई गई क्रूरता के संदर्भ में जारी एक ब्यान में राठी ने कहा है कि आज 9 बजे जब लोग अपने काम के लिये घरों से निकले तो करनाल को वी आई पी सुरक्षा के नाम पर किले में परवर्तीत पाया। चारों ओर बड़े-बड़े डम्पर व बैरीकेड लगा कर सारे रास्ते बंद कर दिये गये। आम नागरीक न अपने काम पर जा सका, न दुकानदार अपनी दुकानें खोल सके, छुट-पुट दुकाने खुली भी तो बंद करवा दी गई। कोई ग्राहक दुकानो तक नहीं पहुंच सका। मजदूर फैक्ट्रीयों तक न पहुंच पाने से फैक्ट्रियां नहीं खुल सकी । लोगो के घरों तक दूध नही पहुंच सका। बिमार अस्पतालों तक नहीं जा सके। तीमारदार मरीजों तक नहीं पहुंच सके । यह बात बताना अति आवश्यक है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व भारतीय जनता पार्टी के सभी एमएलए, पूर्व एमएलए, राज्यसभा व लोकसभा के सदस्य , यूं कहें कि पूरी हरियाणा सरकार यहां करनाल में आज पंचायती राज के संबंध में बैठक करने के लिए प्रेम प्लाज़ा होटल, रेलवे रोड, करनाल में बैठक करने के लिए आए थे । लेकिन इन वीआईपी की सुरक्षा के नाम पर आज करनाल की जनता पर क्रूरता लगभग 3.30 बजे शाम तक ढाई गई। पूरा का पूरा शहर किले में परिवर्तित कर दिया गया । ड्यूटी मजिस्ट्रेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि इससे आगे जो कोई भी निकलता है उसका सिर फोड़ देना । शांतिपूर्ण ढंग से बसताड़ा टोल प्लाजा पर आंदोलनरत किसानों पर लाठियां बरसाई गई । उनके सर फोड़ कर उन्हें लहू-लुहांन कर दिया गया । आज पूरा का पूरा करनाल त्राहि-त्राहि कर रहा है। स्मार्ट सिटी करनाल पर एक बडा धब्बा बी जे पी सरकार ने लगा दिया है। ऐसी क्रूरता पहले कभी ना देखी ना सुनी गई।
प्रश्न यह उठता है कि क्या यह लोकतांत्रिक सरकार है या हिटलर बाजी। जनता ने विकास के लिए व नए रोजगार के सृजन के लिए इस सरकार को चुना था । लेकिन यह सरकार जनता पर ही क्रूरता ढा रही है तो ऐसे हालात में क्या इस सरकार को शासन चलाने का अधिकार बाकी रह गया है। मुख्य मंत्री के आने पर लोगों को खुशी होती है । परंतु मुख्यमन्त्री मनोहर लाल के करनाल आगमन पर लोगों को दु:ख और तकलीफ दी जाती है तो प्रश्न यह उठता है कि क्या यह सरकार चलाने का हक रखते हैं या खो चुके हैं । आज करनाल की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है ऐसे हालातों में आम आदमी पार्टी मनोहर लाल खट्टर को करनाल की जनता पर ढाए गए जुल्मों और किसानों पर बरसाई लाठियों के लिए जिम्मेदार ठहराती हैं और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से व उनकी सरकार से इस्तीफे की मांग करती है । साथ ही साथ आज के इस कुकृत्य के लिए जिम्मेदार प्रशासन के लोगों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग करती है ।