लेफ्टिनेंट डॉ. देवी भूषण हुए बेस्ट एएनओ अवॉर्ड से सम्मानित

Spread the love
लेफ्टिनेंट डॉ. देवी भूषण हुए बेस्ट एएनओ अवॉर्ड से सम्मानित
करनाल 29 नवंबर ( पी एस सग्गू)
 75वें एनसीसी स्थापना दिवस पर अंबाला मे आयोजित राज्य स्तरीय समारोह मे एनसीसी यूनिट आर्मी विंग गुरू नानक खालसा कालेज,करनाल,7 हरियाणा एन सी सी बटालियन के एएनओ फ्लेफ्टिनेंट डॉ. देवी भूषण को माननीय शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। लेफ़्टिनेंट भूषण ऑफिसर ट्रेनिग एकेडमी मे कमाडेंट सिल्वर मेडल जीत चुके है l तथा उनके कई केडेट्स अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुके है उनमें से एक अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज कैडेट रिद्धि फोर को भी इस अवसर पर बेस्ट कैडेट का सम्मान मिला l साथ ही साथ कैडेट रोहित को भी उनकी हरियाणवी डांस की प्रस्तुति के लिए सम्मान मिला l गुरु नानक खालसा कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के प्रधान सरदार कंवरजीत सिंह प्रिंस ने लेफ़्टिनेंट देवी भूषण को बधाई दी तथा कहा है की कॉलेज की एन सी सी यूनिट बहुत बेहतरीन कार्य कर रही है l कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ गुरिंद्र सिंह ने कहा कि कॉलेज के एन सी सी कई कैडेट्स रिपब्लिक डे परेड मे भी भाग ले चुके है l 7 हरियाणा एनसीसी बटालियन के कमाडिंग ऑफिसर कर्नल नरेश आर्य तथा एडम आफिसर कर्नल हरनोल निक्सन ने भी लेफ्टीनेंट भूषण को बधाई दी है l कार्यकर्मू मे उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के महानिदेशक राजीव रत्न और पंजाब डायरेक्टरेट एनसीसी के एडीजी मेजर जनरल हरदेव सिंह सोही तथा ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एस के वैध भी मौजूद थे l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top