राजनीतिक तौर पर पाल गडरिया समाज को आगे लाने की जरूरत
करनाल 29 सितंबर( पी एस सग्गू)
करनाल में पाल गडरिया समाज धर्मशाला शिव कालोनी की कार्यकारिणी ने मेयर रेणु बाला गुप्ता से उनके कार्यालय में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व धर्मशाला के प्रधान डा. सविनय ने किया। पाल गडरिया समाज के राजनीतिक, धार्मिक व सामाजिक वर्तमान और भविष्य को लेकर चर्चा की गई। डा. सविनय ने कहा कि पाल गडरिया समाज धार्मिक और सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़चढ़ कर भाग लेता है। राजनीतिक तौर पर पाल गडरिया समाज को आगे लाने की जरूरत है। समय की मांग है कि इस समाज के प्रतिनिधि राजनीति के क्षेत्र में अपना अनुभव दिखाएं। डा. सविनय ने पाल गडरिया समाज धर्मशाला शिव कालोनी में की जाने वाली गतिविधियों को मेयर के समक्ष विस्तार से रखा। मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि वह पाल गडरिया समाज के साथ खड़ी हैं। सभी शिकायतों, समसस्याओं और मांगों का हल करवाया जाएगा। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अघी, पार्षद युद्धवीर सैनी, धर्मशाला कार्यकारिणी के कोषाध्यक्ष रमेश पाल, महासचिव कुलदीप, उपप्रधान श्याम लाल, बलजीत, मीडिया प्रभारी सुखबीर बलड़ी, पूर्ण पाल, कली राम, महेंद्र पाल, राम पाल, देवी सिंह, विनोद पाल, कर्ण सिंह, कृष्ण पाल व हरपाल मौजूद रहे।