युवा ही कर सकते हैं स्वच्छ भारत मिशन के सपने को पूरा : सुभाष चन्द्र
श्री रामचरितमानस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान।
करनाल 18 अक्तूबर (पी एस सग्गू)
श्रीराम चरितमानस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाया।स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने श्री रामचरित मानस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला स्तरीय शिविर (एनएसएस) में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर स्वच्छता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर स्वयंसेवकों ने शहर वासियों, बच्चों व वहां रहे रहे लोगों को स्वच्छता को दैनिक जीवन मे लागू करने के प्रति जागरूक किया। सुभाष चन्द्र ने सभी छात्र- छात्राओं को अनुशासन का महत्व बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्वपर्णू आयाम अनुशासन होता होता है। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज व राष्ट्र की सेवा के प्रति सभी छात्र- छात्राओं को समर्पित होना चाहिए। वाईस चेयरमैन ने कहा कि साफ-सफाई केवल घर कि नहीं बल्कि अपने आस-पड़ोस की भी जरूरी है। इस दौरान ‘स्वच्छता को अपनाना है, गंदगी दूर भागना है’ और गली गली में हो सफाई जैसे नारे लगाए गए। स्वच्छता अभियान गली नंबर 8 से शुरू होकर गली नंबर 9, 10, 11 व 12 से होते हुए श्री राम चरित मानस सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर जाकर संपन्न हुई। इस दौरान उनके साथ संदीप गौतम, डॉयरेक्टर श्री राम चरित मानस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिव चरण शर्मा, रिटायर्ड लेक्चरर, गुलाब पोसवाल, अखिलेश गौतम, प्रवीण कुमार, सुमन चौहान प्रोग्राम ऑफिसर, श्रुति शर्मा म्यूजिक टीचर आदि मौजूद रहे।