युवाओं को नशे से बचाने के लिए खेलों को बढ़ावा देना जरूरी – डॉ रामपाल सैनी
करनाल 21 सितंबर ( पी एस सग्गू)
डीएवी पीजी कॉलेज में निदेशालय उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के निर्देशन में चल रही चार दिवसीय राज्यस्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता के दुसरे दिन महिला और पुरुष वर्ग की टीमों में मुकाबला जोरदार रहा। प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी वालीबॉल ग्राउंड में खिलाड़ियों से परिचित होते हुए किया। उन्होंने महिला खिलाडियों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।प्राचार्य ने पुरुष वर्ग की टीमों और खिलाड़ियों को कहा कि आज नशा युवाओं को अपनी चपेट में ले रहा है। जिसके कारण हजारों युवा अपनी जिंदगी को नर्क बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि यदि युवाओं को नशे से बचाना है तो हमें खेलों को और ज्यादा बढ़ावा देना होगा, तभी युवा पीढ़ी हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकेंगी, अन्यथा यह हम सबके लिए चिंता का विषय होगा प्रतियोगिता के दुसरे दिन पुरुष वर्ग का पहला मैच राजकीय कॉलेज रायपुरानी की टीम और राजकीय कॉलेज छैछरोली के बीच खेला गया। जिसमें राजकीय कॉलेज रायपुरानी की टीम ने छैछरोली की टीम को 3-0 से हराकर मैच जीत लिया। दुसरा मैच दयाल सिंह कॉलेज करनाल और जीएम राजकीय कॉलेज मंडी आदमपुर के बीच हुआ, जिसमें दयाल सिंह कॉलेज करनाल की टीम ने मंडी आदमपुर की टीम को 3-0 से हराया।तीसरा मैच एसए जैन कॉलेज अंबाला और राजकीय कॉलेज बहादुरगढ़ के बीच हुआ जिसमें एसए जैन कॉलेज की टीम ने बहादुरगढ़ की टीम को हरा दिया।महिला वर्ग के मैचों में पहला मैच आर्य कॉलेज पानीपत और एमकेजेके कॉलेज रोहतक के बीच हुआ, जिसमें आर्य कॉलेज पानीपत की टीम ने रोहतक की टीम को 3-0 के अंतर से हराया।दुसरा मैच केवीए डीएवी महिला कॉलेज करनाल और राजकीय कॉलेज गुरुग्राम के बीच खेला गया, जिसमें केवीए डीएवी महिला कॉलेज करनाल की टीम ने गुरुग्राम की टीम को 3-0 के अंतर से हराया।पुरुष मुकाबले में लंच के बाद मैच डीएवी पीजी कॉलेज करनाल और राजकीय कॉलेज छैछरोली के बीच कराया गया, लेकिन तेज बारिश के कारण मैच को बीच में ही स्थगित करना पड़ा।शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता और आयोजन समिति के सचिव डॉ जितेन्द्र चौहान ने बताया कि तेज बारिश होने के बाद भी खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का उत्साह कम नहीं हो रहा है।प्रतियोगिता के दुसरे दिन के मैचों में निर्णायक की भूमिका रामकुमार कोच, कर्मबीर सिंह वालीबॉल कोच, जिले सिंह चौहान,अश्वनी टाया कोच, भुपेंद्र सिंह कोच, सुरेन्द्र कुमार वालीबॉल कोच, राजेश मैहला कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय वालीबॉल कोच, बलकार सिंह कोच व महिला कोच आशा व करूणा वालीबॉल कोच पंचकुला ने निभाई।इस मौके पर डॉ महावीर सिंह प्राचार्य राजकीय महिला महाविद्यालय तरावड़ी, डॉ महेंद्र सिंह, सुल्तान सिंह वालीबॉल कोच, सहित विभिन्न कॉलेजों के टीम इंचार्ज,कोच अन्य सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।