युवक विवाहिता को लेकर भागा
पुलिस ने किया मामला दर्ज
परिजनों ने महिला का सुराग देने वाले को पच्चीस हजार के इनाम की घोषणा की
करनाल 22फरवरी(पी एस सग्गू)
करनाल निवासी एक युवक विवाहिता को लेकर फरार हो गया। महिला के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को की हैं। इसके साथ महिला के परिजनों ने महिला के बारे में सुराग देने वाले को पचचीस हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की हैं। कुुजंपुरा सैनिक स्कूल में कुक का काम करने वाले देवेंद्र सिंह पुत्र हुकुम सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी अंजू रावत उम्र 39 साल गढ़वाल से हरिद्वार की बसे में बैठी उसने हरिद्वार से करनाल के लिए बस पकड़ी उसके बाद वह करनाल नहीं पहुंची। और उसका फोन बंद हो गया। उसने बताया कि उसी दिन करनाल से भी सोनू उर्फ सार्थक चड्ढा उम्र 34 साल भी गायब हो गया। उसने बताया कि उसको शक हैं। कि सार्थक चढ्ढा निवासी जरनेली कालोनी उसकी पत्नी को भगा कर ले गया है। शिकायत कर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी के बारे में सुराग देने वाले को पच्चीस हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।उधर पुलिस को जांच में पता चला कि दोनों के बीच तीन बार बात हुई है। पुलिस को अभी तक उनके बारे में कोई सुराग नहीं मिला