मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ होगा 9 दिसंबर को दिल्ली में ज़ोरदार प्रदर्शन : इन्दरजीत गोराया
करनाल 29 नवम्बर, ( पी एस सग्गू)
मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध मे देश की जनता को अवगत करवाने हेतु 9 दिसंबर 2022 दिन शुक्रवार सुबह 10 बजे जंतर मंतर दिल्ली पर रोष प्रदर्शन किया जा रहा है यह वक्तव्य कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इन्दरजीत सिंह गोराया ने करनाल में एक शादी समारोह उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए इन्दरजीत गोराया ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पिछले साढ़े आठ साल से किसान व किसानी को ख़त्म करने की नीतियाँ बना रही है इन साढ़े आठ वर्षों में किसान के खेती खर्च में बेतहाशा बडोतरी हुई है जिसकी वजह से आमदन कम व खर्च ज़्यादा हो गया है किसान आर्थिक तौर पर टूट चूका है जिसकी वजह से अपने परिवार के पालन पोषण की असमर्थता से तंग आकर किसान आत्म हत्या करने को मजबूर हैं
सरकार ने खेती को बर्बाद करने के उद्देश्य से ही तीन काले कृषि क़ानून पास किये थे जो लम्बी जद्दोजहद के बाद सरकार को वापिस लेने पड़े थे किसान आंदोलन ख़त्म होने के समय हुवे समझौते में सभी वायदों से सरकार भाग गईं है समर्थन मूल्य की गारंटी तथा किसानों पर दर्ज मुक़दमे अभी तक वापिस नहीं हुवे सरकार की किसान विरोधी व वादा ख़िलाफ़ी के खिलाफ देश की जनता व नैशनल मीडिया में अपना पक्ष रखने हेतू यह प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें देश भर के किसान भाग लेंगे करनाल से सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व किसान दिल्ली जन्तर मंतर पर जायेगे इस प्रदर्शन में अपने साथियों समेत बड़ी संख्या में शामिल होंगे आख़िर भारतिय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैहरा सहित देश व प्रदेश के नेता इस प्रदर्शन व सभा को संबोधित करेंगे