मेवात में हुईं हिंसा का मामला विधान सभा में गूंजेगा: अभय चौटाला बीजेपी ने राजनेतिक फायदे के लिऐ प्रदेश को नफरत की आग में धकेला 

Spread the love
मेवात में हुईं हिंसा का मामला विधान सभा में गूंजेगा: अभय चौटाला
बीजेपी ने राजनेतिक फायदे के लिऐ प्रदेश को नफरत की आग में धकेला
करनाल  08 अगस्त (पी एस सग्गू)
इनैलो के प्रमुख नेता तथा विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा है कि मेवात में हुई हिंसा का  मामला वह विधानसभा के मानसून सत्र में काम रोको प्रस्ताव के माध्यम से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मेवात के नाम पर राजनीति कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मेवात क्षेत्र से तीन विधायक हैं कांग्रेस को अपने विधायकों से फीडबैक लेना चाहिए ना कि मेवात में जाकर राजनीति करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि  मेवात में हिंसा के लिए भजपा, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद व गौ रक्षक वाले तथा सरकार जिम्मेदार हैं। अब भाजपा की पोल खुल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए भाजपा ने पहले जाट आंदोलन में हरियाणा को जलाया। उसके बाद अब मेवात में अमन चैन को भजपा ने राजनीतिक फायदे के लिऐ दाव पर लगा दिया। अभय चौटाला आज करनाल पहुंचे व सुरजीत शामगढ़ के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत की । उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी मेवात में हालात सामान्य होने पर अपना दल भेजेंगे । जबकि मैं मेवात में अपने कार्यकर्ताओं से पाल-पाल की जानकारी ले रहा हूं । उन्होंने कहा कि प्रदेश में मनोहर सरकार पूरी तरह से फ्लाप साबित हुई हैं। हरियाणा में भाजपा के खिलाफ लोगों में असंतोष है। इसके कारण इस बार भजपा के लिए सता की राह आसान नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सरकार पिछले दरवाजे से आरएसएस के लोगों को नौकरियां दे रही है। सरकार ने बेरोजगारों के साथ मजाक किया हैं। उन्होंने कहा कि यदि उनकी सरकार आई तो प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राजनीतिक गठबंधन लोकसभा चुनावों के समय तय होगा। भजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए हर संभव रास्ता बनाएंगे। उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता ही भाजपा को सत्ता से हटा सकती हैं।  इस अवसर पर बड़ी गिनती में महिलाएं आम आदमी पार्टी को छोड़कर इनेलो में शामिल हुई जिनको अभय चौटाला ने पार्टी का फटका डालकर पार्टी में स्वागत किया और बड़ी  गिनती में गुलहा चीका व करनाल जिले से सैकड़ों की गिनती में लोगों ने इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी ज्वाइन की जिनको अभय चौटाला ने पटका डालकर स्वागत किया और पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए कहा इस अवसर पर राजेश सिंगला कृष्ण कुटैल यशबीर राणा कुटैल वह बड़ी गिनती में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top