मेगा हैल्थ चेकअप कैंप 12 को नीलोखड़ी में
नीलोखेड़ी भाटिया बिरादरी तथा भाटिया सेवा मंच का संयुक्त आयोजन
में दर्जनों डाक्टर करेंगे मरीजों की जांच
करनाल , 9 जून, ( पी एस सग्गू)
:भाटिया सेवा मंच तथानीलोखेड़ी भाटिया बिरादरी द्वारा रविवार 12 जून को नीलोचाउ़ी स्थित बन्नू वाली धर्म शाला में 11 से दो बजे तक निशुल्क मैडीकल कैंप लगाया जाएगा। इस अवसर पर मरीजों की ईसीजी करवाने के साथ आवश्यक परीक्षण कुशल तकनीशियनों द्वारा किए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाज सेवीसागर रत्न के एमडी मेहर चंद्र भाटिया होंगे। विशिष्ट अतिथि नीलोखेड़ी के पूर्व एसएमओ डा.एस.एल छावउ़ा होंगे। यह जानकारी देते हुए नीलोखड़ी भाटिया विरादरी के सुरेंदिर भाटिया अर्जुन दास भाटिया, रमेश चंद्र भाटिया प्रधान भाटिया सेवा मंच के के के भाटिया तथा अशोक भाटियातथा अनिल भाटिया ने बताया कि कैंप में दिमाग, चमड़ी, हड्डियां, , जनरल फिजीशियन स्त्री रोग जळाा आंखों के विशेषज्ञ डाक्टर अपनी सेवा प्रदान करेंगे। इस अवसर पर दवाआें का मौके पर वितरण किया जाएगा। मोबाइल लेब भी अपनी सेवा देगी। इस अवसर पर हड्डी रोग विश्ेाषज्ञ डा. पीके भाटिया, मैडीसन विशेषज्ञ डा. कमल चराया,डा. नीरज मित्तल, न्येरोसर्जन डा. रोहित गोयलनैत्र रोग विशेषज्ञ डा. नुपूर चराया, डा. आकांक्षा भाटिया, डा.सार्थक भाटिया तथा डा. जितेंद्र यादव तथा डा. धीरज कुमार मरीजों की सेहत का परीक्षण करेंगे। इस शिविर में अधिक से अधिक लोगों के आने की अपील डा. के के भाटिया, सुरेंद्र भाटिया, अशोक भाटिया तथा विनीत भाटिया ने की हैं।