मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरदार प्रकाश सिंह खुराना के निधन पर किया शोक प्रकट, परिजनों को दी सांत्वना।

Spread the love

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरदार प्रकाश सिंह खुराना के निधन पर किया शोक प्रकट, परिजनों को दी सांत्वना।
करनाल 19 जून ( पी एस सग्गू)

 मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने करनाल प्रवास के दौरान रविवार को मॉडल टाउन निवासी व खुराना ज्वैलर्स के संचालक सरदार प्रकाश सिंह खुराना के आवास पर पहुंचकर उनके आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया और परिजनों को सांत्वना दी। बता दें सरदार प्रकाश सिंह खुराना 96 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।
मुख्यमंत्री ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि सरदार प्रकाश सिंह खुराना मृदुभाषी व सरल व्यक्तित्व के धनी थे और समाजसेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने के साथ-साथ धार्मिक विचारों वाले व्यक्ति थे। उन्होंने कहा कि उनके आकस्मिक निधन से समाज को बड़ी क्षति पहुंची है। परमपिता परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें।
इस मौके पर मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, मीडिया कॉर्डिनेटर जगमोहन आनन्द, पार्षद मेघा भंडारी, भाजपा नेता अशोक भंडारी, सरदार प्रकाश सिंह के पुत्र नवनीत सिंह खुराना, पुत्रवधु कमलप्रीत कौर, पौत्र मनबीर सिंह खुराना, पौत्री सीरत, हरमीत सिंह हैप्पी सहित अन्य परिजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top