मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला के किया कोराना योधाओं को सम्मानित
करनाल 14 सितंबर(पी एस सग्गू)
विकास परिषद् अभिमन्यु शाखा द्वारा आज करनाल क्लब में कोरोना योद्धा डॉक्टर्स की टीम व आशा वर्कर्स की टीम को सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय बठला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इस अवसर पर संजय बठला ने सभी कोरोना योधाओं की कोरोना काल मे किये गये सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी ने जो अपनी जान की परवाह न करते हुए जो कोराना से पीड़ित लोगों की जान बचाने का कार्य किया है उसका सभी सम्मान करते हैं और आपकी इस सेवा का समाज हमेशा शुक्रगुजार रहेगा।
इस मौके पर उन्होंने अपने सम्बोधन मे टीकाकरण के बारे जानकारी देते हुए कहा कि टीकाकरण से प्राकृतिक संक्रमण के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता मिलती है, जो इस महामारी के नियंत्रण के लिए एक अचूक अस्त्र है।उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा वैक्सीन या टीका जैविक पदार्थों से बना द्रव्य है. वैक्सीन शरीर के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी कि Immunity को बढ़ाकर शरीर में उत्पन्न होने वाले सूक्ष्मजीवों को नष्ट करने का काम करती है. वैक्सीन न केवल बीमारी को कंट्रोल करने में मदद करता है बल्कि जिन लोगों में वायरस का संक्रमण अभी नहीं हुआ है उनमें भी इम्युनिटी का विकास कर बीमारी को फैलने से रोकने का काम करता है/इस अवसर पर अभिमन्यु शाखा टीम के अध्यक्ष रजनीश चोपड़ा , सचिव संतोष आर्य , कोषाध्यक्ष तृप्ता सांदल , महिला प्रमुख श्रीमति ललिता मदान व इनके अलावा सी डब्लू सी के चेयरमैन उमेश चानना, रूप नारायण चानना , सीनियर डिप्टी मेयर श्री राजेश अघी, लाजपत राय चुचरा , सतिंदर मोहन आर्य, डॉ. योगेश शर्मा, डी. सी. डब्लू. ओ. विश्वास व अन्य कई लोग उपस्थित रहे ।