महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के उपलक्ष्य में करनाल के लगभग 75 हॉस्पिटल्स में 4000 से अधिक मरीजों की फ्री ओ पी डी के साथ साथ जांच की गयी

Spread the love
महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के उपलक्ष्य में करनाल के लगभग 75 हॉस्पिटल्स में 4000 से अधिक मरीजों की फ्री ओ पी डी के साथ साथ जांच की गयी
करनाल 26 सितंबर ( पी एस सग्गू)

अग्रवाल युवा फोरम के सौजन्य से आज महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के उपलक्ष्य में करनाल के लगभग 75 हॉस्पिटल्स में 4000 से अधिक मरीजों की फ्री ओ पी डी के साथ साथ जांच की गयी। ओ पी डी की शुरुआत सिगनस हॉस्पिटल से की। मंच संचालन राहुल जैन द्वारा किया गया। सिगनस हॉस्पिटल में समाज सेवी शम्मी बंसल एवं डॉ संजय खन्ना द्वारा रिबन काटकर एवं फ्री ओ पी डी पर्ची देकर कैंप की शुरुआत करवाई गयी। अग्रवाल युवा फोरम समाजसेवी शम्मी बंसल एवं डॉ संजय खन्ना को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अग्रवाल युवा फोरम से लवली राजेश गर्ग ,राहुल जैन, चन्दन गर्ग एवं विकास गुप्ता ने बताया महाराजा अग्रसैन जयंती के उपलक्ष्य में आज अग्रवाल युवा फोरम द्वारा आज हमारे तीसरा कैंप है अग्रवाल समाज की सोच है की हम सभी समाज के लोगों तक यह जानकारी एवं शिविर की जानकारी हर आम जान को उपलब्ध करवाए। हर व्यक्ति की किसी न किसी रूप में सामाजिक सेवा की जा सके। उसी के मध्यनज़र आज करनाल के सभी हॉस्पिटल में ये शिविर लगवाए गए। अक्षत गुप्ता द्वारा अमृतधारा माय हॉस्पिटल में फ्री ओ पी डी करवाई। अभिषेक , तुषार एवं वरुण गुप्ता ने बताया लाइफ केयर हॉस्पिटल ,करनाल मेडिकल सेण्टर पारस नर्सिंग होम में डॉ मोना बंसल द्वारा महिलाओ की फ्री जांच की गयी। चंदन गर्ग एवं पुनीत जैन ने सनातन धर्म हॉस्पिटल में पूरे डॉक्टर्स एवं स्टाफ द्वारा आज काफी मरीजों की फ्री पर्ची एवं जांच की गयी। सूर्या हॉस्पिटल एवं जैन डेंटल क्लिनिक पर लोगो की फ्री जांच करवाई।युवा फोरम से अमित, विकास , विनय सुमित सचिन राजीव ने विर्क हॉस्पिटल, श्री हरी, भटनागर, अजमानी , सरस्वती नेत्रालय में लोगों ने आज अपनी अपने संबंधित बीमारी की फ्री जांच करवाई गयी। संस्था के द्वारा आज सभी डॉक्टर्स को उनकी ओ पी डी सर्विस के बाद समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। करनाल के लगभग सभी हॉस्पिटल अमृतधारा, विर्क सिग्नस, परवीन, श्री हरि, सरस्वती नेत्रालय,जगदमबा, संजीवनी,बिश्नोई , उत्तम , भाटिया ऑर्थो ,महाबीर दल, दुआ, पारस नर्सिंग, सूर्या ,करनाल नर्सिंग , राम चंद मेमोरियल, अर्श , जगदम्बा बेबी केयर, ठाकुर , अजमानी, चावला पैथ लैब, शुभम, दीपा जैन, एम् एल गुप्ता फिजियो, शिव आस्था , सिक्का लैब , मेड लाइन , बाला जी , डॉ रोबिन , सिंघल डेंटल , भास्कर एवं बठला स्किन, रामा ,गोयल क्लिनिक, एस एल आर डायग्नोस्टिक, डेंटिस्ट क्लिनिक आदि ने अपनी आज सेवाएं दी ओ पी डी फ्री रखी । हम अग्रवाल समाज की तरफ से इन सभी हॉस्पिटल्स का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं। आज के इस मौके पर अमित गुप्ता, विकास गुप्ता, विजय गुप्ता , सुमित जैन, गौरव बंसल , अमित गर्ग , विजय जिंदल, विकास अग्रवाल, दीपक, रोहित गोयल, पुनीत जैन आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top