महर्षि दयानंद ने समाज को अंधविश्वासों और कुरीतियों से मुक्ति दिलाई- डॉ रामपाल सैनी
करनाल 25 करनाल ( पी एस सग्गू)
करनाल के डीएवी पीजी कॉलेज के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग तथा राजनीति शास्त्र विभाग के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित आर्य समाज के संस्थापक और महान समाज सुधारक स्वामी दयानंद सरस्वती की जंयती के अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरपी सैनी ने सभी स्टाफ सदस्यों सहित स्वामी दयानंद के चित्र पर पुष्पअर्पित कर उन्हे याद किया।
प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने कहा कि स्वामी दयानंद एक महान समाज सुधारक होने के साथ-साथ देशभक्त एंव मार्गदर्शक भी थे। उन्होंने आर्य समाज की स्थापना करने के बाद समाज से अंधविश्वासों,आडम्बरों और कुरीतियों को दूर करने के लिए जन-जन को जागरूक करने का काम किया। उन्होंने लोगों को सही दिशा एंव उर्जा प्रदान की थी। उन्होंने व्यक्ति के विचारवान होने पर हमेशा बल दिया और अपने क्रांतिकारी विचारों से समाज में व्याप्त बुराईयों को समाप्त करने में एक पैगम्बर की भूमिका निभाई। स्वामी दयानंद सरस्वती ने बाल विवाह और सती प्रथा के खिलाफ जमकर लड़ाई लड़ी और समाज को इन प्रथाओं से निजात दिलाई। अतः में प्राचार्य ने कहा कि हमें आज भी उनकी शिक्षाओं पर चलकर समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करना चाहिए।इस मौके पर कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे ।