महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा निकाल कर सरकार के प्रति रोष जताया

Spread the love

महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा निकाल कर सरकार के प्रति रोष जताया
करनाल 10 जुलाई (पी एस सग्गू)
करनाल में महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा निकाल कर सरकार के प्रति रोष जताया। असंध से कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी के नेतृत्व में वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी चौक से साइकिल यात्रा शुरू की। बस स्टैंड, कमेटी चौक, कुंजपुरा रोड, अस्पताल चौक से होते हुए जिला सचिवालय में साइकिल यात्रा को विराम दिया गया। रिक्शा पर बैठकर साइकिल रैली की अगुवाई कर रहे विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि मोदी सरकार देश को बेचने का काम कर रही है। गरीब आदमी को कुचल कर बड़े घरानों को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। महंगाई पर नियंत्रण करने को लेकर सरकार कोई ठोस नीति बना पा रही। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण देश व प्रदेश में महंगाई चरम सीमा पर है। सब्जियों के रेट पहले से सात गुना ज्यादा हो गए हैं। खाद्य वस्तुओं के रेटों में भारी-भरकम बढ़ोतरी हुई है। घरेलू गैस सिलेंडर का रेट जो 2014 में 350 रुपये हुआ करता था, वह आज 858 रुपये हो गया है। इससे गरीब आदमी आज सब्जी व दाल के साथ रोटी तक नहीं खा सकता, जबकि कांग्रेस राज में हरियाणा में दाल रोटी योजना चालू करके 20 रुपये किलो दाल राशन डिपो के माध्यम से दिया गया था। मगर इस सरकार ने योजना बंद करके व महंगाई को बढ़ाकर गरीबों के मुंह का निवाला छीनने का काम किया है। विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी के तहत जिन वस्तुओं पर 5 प्रतिशत था उन वस्तुओं पर 18 व 28 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया। मगर पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की बजाय उल्टा पेट्रोल पर जो एक्साइज ड्यूटी कांग्रेस राज में 9.48 रुपये प्रति लीटर थी, अब 32.90 रुपये प्रति लीटर कर दी है। डीजल पर 3.56 रुपये प्रति लीटर थी, अब 31.80 रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर जनता को लूटा है। इस अवसर पर पूर्व विधायक भीमसेन मेहता, पूर्व विधायक बंताराम, नवजोत कश्यप, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुरेश गुप्ता मतलौडा, अरूण पंजाबी, राजिंद्र बल्ला, ललित बुटाना, लीगल सैल चेयरमैन अमृतलाल एडवोकेट, लीगल सैल के स्टेट चेयरमैन केके देशवाल, राजकिरण सहगल, बिंदर मान, सूबे सिंह, सुनेहरा वाल्मीकि, श्रवण कुमार, नरेश संधु, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व सदस्य गोपालकृष्ण सहोत्रा, जोगिंद्र नली, दीपक, साहिल शर्मा, जोगिंद्र वाल्मीकि व राजबीर शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top