मजबूत हाथों में सुरक्षित है करनाल चिंता करने की जरूरत नहींः डॉ अरविंद शर्मा
कहा:ट्रिपल इंजन की सरकार बनाओ, अधिक तेजी से होंगे विकास कार्य
कांग्रेसी कितने ही झूठ बोले अब नहीं बनेगी बात निकाय चुनाव में विपक्ष का नहीं खुलेगा खाता
कैबिनेट मंत्री ने करनाल में भाजपा मेयर प्रत्याशी व पार्षदों के समर्थन में की जनसभा
करनाल 27 फरवरी (मंजीत कौर)
प्रदेश के सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि करनाल के लोगों को तो चिंता करने की जरुरत ही नहीं है, क्योंकि करनाल तो मनोहर लाल के मजबूत व सुरक्षित हाथों में है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने विकास की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी है और अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनने पर विकास कार्य तेजी से होंगे। उन्होंने कहा कि यह साफ हो चुका है कि निकाय चुनाव में विपक्ष का खाता तक नहीं खुलेगा और भाजपा की जीत दर्ज करेगी।
वीरवार को सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा करनाल पहुंचे और भाजपा मेयर प्रत्याशी व पार्षदों के समर्थन में आधा दर्जन सभाओं को संबोधित किया। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने गांव दाहा, नई अनाज मंडी, सेक्टर 8, बसन्त विहार, शिव कालोनी में सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस जनता को भ्रमित करने की राजनीति कर रही है। हरियाणा में पहली बार मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ऐसी व्यवस्था की है कि सरकारी कार्यक्रमों में डीसी और एसपी के साथ ही सरपंचों की कुर्सी लगेगी और ग्राम सचिव की एसीआर अब सरपंच लिखेंगे। उन्होंने कहा कि आज सरकार की नीतियों से हर वर्ग पूरी तरह से खुश है और केन्द्र व प्रदेश सरकार ने पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में निकाय चुनाव में भाजपा की सरकार ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा ने लोगों में भरोसा पैदा किया है, सिस्टम को सुधारने से लेकर बिना पर्ची, बिना खर्ची के नौकरी देने तक के बड़े फैसले धरातल पर लागू किए है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासन में दलितों के अनेक कांड हुए वही अपने ही लोगों को नौकरियां देने का काम किया और कांग्रेस शासन काल में तो नौकरियों की बोलियां लगती थी और नौकरी पाने के लिए जमीन जायदाद तक बेचनी पड़ती थी, लेकिन भाजपा सरकार ने ईमानदारी से योग्य युवाओं को नौकरियां देकर एक मिशाल पेश की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने शहरों व गांवों के विकास के लिए फंड के दरवाजे खोल रखे है और युवा, किसान, गरीब परिवार, छात्र, सफाई कर्मचारी सभी को मजबूत करने के लिए भाजपा ने संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार से विकास कार्याे में तेजी आएगी, जिससे आम जन को इसका फायदा मिलेगा।
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल को प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मनोहर लाल ने ऐसी पारदर्शिता नीति बनाई, जिसका सभी आम जन को फायदा मिला और भ्रटष्चार पर रोक लगी।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि संकल्प पत्र में महिलाओं पर विशेष फोकस किया गया है, महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट का वादा, उस टॉयलेट में सेनेटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन और शिशु आहार कक्षों की सुविधा सोने पर सुहागे का काम करेगी, विधानसभा चुनाव में जिस तरह संकल्प पत्र जारी किया उसी तरह इस संकल्प पत्र में भी हर वर्ग का ध्यान रखा गया है।
युवा, किसान, गरीब परिवार, छात्र, सफाई कर्मचारी सभी की स्थिति और मजबूत करने के लिए भाजपा ने संकल्प लिया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि भाजपा का संकल्प पत्र हरियाणा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा। कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जो संकल्प पत्र जारी किया है, उससे प्रदेश का हर वर्ग उत्साहित है। भाजपा ने कचरा निस्तारण से लेकर हर बूथ पर ऑनलाइन सेवा केंद्र खोलने, सीवरेज और पानी का मुफ्त कनेक्शन, नगर निगमों को टैक्स और फीस तय करने की शक्ति देने की घोषणा करके कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है। इस अवसर पर उनके साथ करनाल विधायक जगमोहन आनन्द, भाजपा मेयर प्रत्याशी रेणुबाला गुप्ता, भारत भूषण जिला प्रभारी, पूर्व विधायक नरेंद्र सागवान पूर्व विधायक रमेश कश्यप बृज गुप्ता अशोक शर्मा प्रधान, श्यामलाल शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा प्रधान, सुरेन्द्र गुप्ता, अशोक खुराना, सुनील गोयल, मोहन लोधी, मोहित सचदेवा, सौरभ गुप्ता, बलदेव राज सिंघल, गौरव खुराना, अनिल चौहान, देवेंद्र शर्मा , नीटू मान, किशोर नागपाल , आदि उपस्थित रहे।