भूजल बचाने के लिए एक- एक बूंद का संरक्षण करना होगा : राजीव कुमार शर्मा
अटल भूजल द्वारा स्कूली बच्चों को भूजल के प्रति जागरूक करने के लिए राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, टिकरी में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |
करनाल 3, फरवरी ( पी एस सग्गू)
संजय राहर अधिक्षक अभियन्ता, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, करनाल के दिशानिर्देशानुसार और मार्गदर्शन में अटल भूजल योजना करनाल द्वारा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, टिकरी में स्कूली बच्चों को भूजल बचाने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम का संचालन जिला योजना प्रबंधन इकाई, अटल भूजल योजना करनाल के सूचना-संचार एवं शिक्षा विशेषज्ञ राजीव कुमार शर्मा ने किया | कार्यक्रम में राजीव कुमार शर्मा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें भूजल बचाने के लिए एक-एक बूंद का संरक्षण करना होगा तभी हम अपना भूजल बचाने में सफल हो पाएंगे, अन्यथा आने वाले भविष्य में भूजल को लेकर संकट विकराल रूप ले सकता है | इसके लिए हमे समय रहते भूजल बचाने का प्रयास करना चाहिए |
उन्होंने बताया कि इसके लिए भूजल की एक -एक बूंद की कीमत को समझना होगा विशेषकर हमें वर्षा के पानी का संचयन करने की विभिन्न विधियों को अपनाना होगा | ताकि भूजल स्तर को बढ़ाया जा सके | हमे अपनी आदतों में और व्यवहार में सुधार लाना होगा | ग्रामीण स्तर पर पानी को व्यर्थ में बहाना हमें बंद करना होगा, जो काम हमारा एक- दो बाल्टी में चल सकता है उसके लिए खुला पानी बहाने पर पूरी तरह से अंकुश लगाना होगा | भूजल आज सबसे गम्भीर मुद्दा है इसके लिए हम सब को एकजुट प्रयास करने के लिए आगे आना होगा |
कार्यक्रम का संचालन जिला योजना प्रबंधन इकाई, अटल भूजल योजना करनाल के सूचना-संचार एवं शिक्षा विशेषज्ञ राजीव कुमार शर्मा ने किया | कार्यक्रम में राजीव कुमार शर्मा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें भूजल बचाने के लिए एक-एक बूंद का संरक्षण करना होगा तभी हम अपना भूजल बचाने में सफल हो पाएंगे, अन्यथा आने वाले भविष्य में भूजल को लेकर संकट विकराल रूप ले सकता है | इसके लिए हमे समय रहते भूजल बचाने का प्रयास करना चाहिए |
उन्होंने बताया कि इसके लिए भूजल की एक -एक बूंद की कीमत को समझना होगा विशेषकर हमें वर्षा के पानी का संचयन करने की विभिन्न विधियों को अपनाना होगा | ताकि भूजल स्तर को बढ़ाया जा सके | हमे अपनी आदतों में और व्यवहार में सुधार लाना होगा | ग्रामीण स्तर पर पानी को व्यर्थ में बहाना हमें बंद करना होगा, जो काम हमारा एक- दो बाल्टी में चल सकता है उसके लिए खुला पानी बहाने पर पूरी तरह से अंकुश लगाना होगा | भूजल आज सबसे गम्भीर मुद्दा है इसके लिए हम सब को एकजुट प्रयास करने के लिए आगे आना होगा |
इस अवसर पर डीआईपी के सूचना-संचार एवं शिक्षा विशेषज्ञ शोभित अग्रवाल, प्रिंसिपल शमां वर्मा, क्रॉफ्ट टीचर प्रीति, डॉ सुभाष, नीलम, संदीप, सुमन, नीरज, कविता, सीआरपी साहिल कुमार व पिंकी मुख्य तौर पर उपस्थित रहे |
फोटो कैप्शन 1-2: अटल भूजल योजना के अंतर्गत राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अपनी बनाई पेंटिंग के साथ व साथ में अधिकारी गण |