भारतीय किसान यूनियन (सर छोटूराम) ने सीएम सिटी में विरोध प्रदर्शन किया
करनाल 23 अगस्त( पी एस सग्गू)
करनाल निसिंग में किसानों की जमीन पर कब्जा करने के मामले में भारतीय किसान यूनियन (सर छोटूराम) ने सीएम सिटी में विरोध प्रदर्शन किया। जाट धर्मशाला में मीटिंग के बाद किसान जिला सचिवालय पहुंचे, जहां अधिकारी को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि किसान 2013 में कोर्ट से जमीन की डिग्री ले चुके हैं, जिसके खिलाफ नगरपालिका ने एसडीएम कोर्ट से डिग्री तुड़वाकर कब्जा कार्रवाई करने का प्रयास किया। इस मामले में किसानों का पक्ष नहीं लिया गया। एकतरफा तानाशाह बनकर प्रशासन काम कर रहा है। किसानों का पक्षा सुनने के बाद ही कोई कार्रवाई अमल में लाई जाए। किसान नेताओं ने कहा कि किसानों की धान की फसल 35 से 40 दिन में पकने को तैयार खड़ी है। किसानों को 40 दिन का समय प्रशासन की ओर से दिया जाए। किसान नेता जगदीप ओलख व बहादुर मेहला ने कहा कि सरकार ऐसे निर्णय ले, जिससे किसानों को मजबूर होकर नेताओं को फिर से घर में कैद करने जैसे कदम उठाने पड़ें। इस अवसर पर जगदीप ओलख, बहादुर मेहला बलड़ी, अमृतपाल बुग्गा, अमनदीप बब्बर निसिंग, ताऊ समय सिंह संधू हैप्पी ओलक, शम्मी विर्क सहित काफी किसान मौजूद रहे।