भाजपा ने महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने के सिवा कुछ नहीं किया :- सुमिता सिंह
करनाल 17 अगस्त ( पी एस सग्गू ) करनाल की पूर्व विधायक सुमिता सिंह ने के सी मार्किट में जनसंपर्क के दौरान दुकानदारों के साथ नुकड्ड सभा की सुमिता सिंह के पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया। उपस्थित लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया उन्होंने कहा कि इस महंगाई और मंदी के दौर में घर गुजारा करना बड़ा मुश्किल हो रहा है इस मौके पर सुमिता सिंह ने कहा कि आप की शिकायतें जायज है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हो रही बेतहाशा महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है सब्जियों , खाद्य वस्तुओं,रसोई गैस की कीमतों सहित पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही वृद्धि में लोगों के समक्ष परिवार के भरण-पोषण की चिंता पैदा कर दी है दूसरे प्रदेशों से यहां रहने आने वाले मजदूरों ,कर्मचारियों का कमजोर वर्ग के लोगों के लिए दो वक्त की रोटी भी जुटा पाना एक संघर्ष हो गया है बावजूद इसके भाजपाई विकास की बड़ी-बड़ी बातें करके लोगों को गुमराह करने में लगी है भाजपा ने पिछले 9 वर्ष से महंगाई बढ़ाकर गरीब आदमी को रुलाने का काम किया घरेलू गैस खाने पीने की चीज और प्रयोग होने वाली सभी वस्तुओं के दाम कई गुना बढ़ गए बढ़ती पेट्रोल-डीजल 75 साल का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल है। चारों तरफ त्राहि-त्राहि मची है जनता आज कांग्रेस की तरफ देख रही है। कांग्रेस ने जो बनाया था उसे भाजपा गवांने में लगी है उनका इशारा निजीकरण करने कीऔर था उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है भाजपा सरकार जनता को दोनों हाथ से लूट रही है।उन्होंने कि आने वाला समय कांग्रेस का है कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र का नाश कर रही है इसलिए सभी को मिलकर लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस का साथ दे इस अवसर पर जॉयदीप, गौरव सचदेवा, मुखी ,दिनेश, संजय , सरविंदर , मन्नी , इशांत , सुमित , विंश इत्यादि माजूद रहे ।