भाजपा नेता का भवन तोड़े जाने की राजपूत सभा ने कड़े शब्दों में की निंदा

Spread the love
भाजपा नेता का भवन तोड़े जाने की राजपूत सभा ने कड़े शब्दों में की निंदा
करनाल 27 फरवरी (पी एस सग्गू)

करनाल के सेक्टर-8 स्थित महाराणा प्रताप स्मृति भवन में राजपूत सभा की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष मा. रिच्छपाल सिंह ने की। बैठक में दर्जनों एजेंडे रखे गए जिन्हे सर्वसम्मति से पास किया गया। सभा के पदाधिकारियों ने नगला चौक स्थित भाजपा नेता सतीश राणा के भवन को तोड़े जाने की भी कड़े शब्दो में निंदा की और मुख्यमंत्री से इस मामले में तुरंत संज्ञान लेने और जांच की मांग की और बिना नोटिस तोडफ़ोड की कार्रवाई करने वाले विभाग के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों की इस कार्रवाई से लोगों में रोष है। प्रधान रिच्छपाल सिंह ने बताया कि 4 अप्रैल को करनाल जिले के मेधावी छात्रो और उत्कृष्ट छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। जिले के जिन छात्र-छात्राओं ने बार्ड की परीक्षाओं और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अव्वल स्थान हासिल किया है उन्हे सभा की ओर से सम्मान दिया जाएगा। इसके साथ-साथ समाज के जिन खिलाडियों ने मेडल प्राप्त किया है या खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है उन्हे भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 मार्च को आम सभा की बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी और तैयारियों को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी। इसके साथ-साथ अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर मा. रिच्छपाल सिंह अध्यक्ष, महासचिव भूपिंद्र सिंह एडवोकेट, कोषाध्यक्ष अजमेर सिंह पंवार, तेजपाल पुंडीर, तेजपाल राणा, कंवरपाल राणा, मानसिंह राणा, डा. एनपी सिंह, मा. मेहर सिंह, जंग सिंह राणा, गौरव राणा अरड़ाना सहित सभा के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top