भाकियू चढूनी द्वारा तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए तरावड़ी के विभिन्न गांवो में बैठक की
करनाल13 अगस्त (पी एस सग्गू)
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन चढूनी करनाल की तरफ से तरावड़ी के विभिन्न गांवो में बैठक का आयोजन किया गया। भाकियू चढूनी ग्रुप करनाल के जिला प्रैस सचिव अमृतपाल सिंह बुग्गा ने जानकारी देते हुए बताया कि शहीदों के सम्मान में 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर यूनीयन की ओर से करनाल में आयोजित की जाने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर यूनीयन के पदाधिकारी क्षेत्र के अलग-अलग गांवो में जाकर यात्रा को शांतिपूर्ण तरिके से सफल बनाने के लिए किसानों के साथ बैठक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी दिन किसान विरोधी बीजेपी सरकार द्वारा भी तिरंगा यात्रा आयोजित की जा रही है। जिसके चलते उनमें बड़ी संख्या में असामाजिक तत्व भी शामिल हो सकते हैं। जो किसान आंदोलन को बदनाम करने की साजिश रच सकते हैं। जिसको देखते हुए यूनीयन की तरफ से यात्रा को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। पदाधिकारियों में हैप्पी औलख, गुरताज वड़ैच, नवजोत संधू, मनजीत लालर, राम पाल चहल समेत अन्य शामिल रहे।