ब्राह्मण सभा द्वारा की मीटिंग
करनाल 21 नवंबर (पी एस सग्गू)
आज करनाल में ब्राह्मण सभा द्वारा ब्राह्मण धर्मशाला में पत्रकार वार्ता की गई जिसमें प्रधान सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि 11 दिसंबर को दिन रविवार हुड्डा ग्राउंड 12 सेक्टर में सुबह 10:00 बजे भगवान श्री परशुराम ब्राह्मण सभा के द्वारा एक कुंभ का आयोजन किया जाएगा ।जिसमें हरियाणा से सर्व समाज की तरफ से इसको मनाया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि हरियाणा के श्री मनोहर लाल होंगे ।उन्होंने बताया कि हम अपनी मांगे मुख्यमंत्री के को देंगे। जिस पर हमें विश्वास है कि वह हमारी मांगों को पूरी करेंगे। उन्होंने बताया कि हमें 4 जातियों को जो ईपीजी के तहत आरक्षण मिला था। हमारी मांग रहेगी कि उसको दोबारा से दिया जाए। जिसमें 880 उम्मीदवार उस के तहत ज्वाइन की गई थी। जो बच्चे रह गए हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि उनको भी उसी के तहत लगाया जाए। उन्होंने बताया कि हमारी पुरानी मांग है कि हमें भगवान श्री परशुराम धर्मशाला की जो हमारी काफी समय से मांग कर रहे हैं ।हमें उम्मीद है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी हमारी मांग पूरी करेंगे। सभी हरियाणा से समाज के लोग व समाज से बने एम पी व एमएलए वर्तमान व पूर्व सभी को बुलाया गया है और मौजूदा करनाल के सभी एमएलए व सांसद संजय भाटिया दी इस कार्यक्रम में रहेंगे ।इस अवसर पर प्रधान सुरेंद्र बड़ौता, सुशील गौतम, प्रेमचंद शर्मा ,राजकुमार शर्मा, सुखदेव शर्मा, सत्यवान शास्त्री ,रोशन लाल, फूल चंद शर्मा मूनक ,जय भगवान अत्री ,मामन राम व गुलाब शर्मा मौजूद रहे।