ब्राह्मण सभा की ओर से करनाल के नवनिर्वाचित ब्राह्मण सरपंचों का अभिनंदन किया
करनाल 29 नवंबर ( पी एस सग्गू)
जिला करनाल ब्राह्मण सभा की ओर से करनाल के नवनिर्वाचित ब्राह्मण सरपंचों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम सभा के प्रधान सुरेंद्र शर्मा बड़ौता की देखरेख में हुआ। करनाल जिला में 16 ऐसे गांव हैं, जहां ब्राह्मण सरपंच चुने गए हैं। इनमें सुशील शर्मा गांव बालू, कविता शर्मा गांव गोंदर, मैना शर्मा गांव ओंगद, संतोष शर्मा गांव जरीफा, संगीता शर्मा गांव घोघड़ीपुर, संजय शर्मा गांव बिर्चपुर, अपूर्वा शर्मा गांव पिंगली, अन्नू शर्मा गांव बीजना, विशाल शर्मा गांव अलीपुर खालसा, सूरज शर्मा गांव पुण्डरी, राजिन्द्र शर्मा गांव कुडक़, रविन्द्र शर्मा गांव गढ़ी जाटान, शशीबाला गांव राजेपुर, पूनम शर्मा गांव खुखनी, पिंकी शर्मा गांव कमालपुर रोड़ान व सुनील शर्मा गांव पूजम शामिल हैं।
इस मौके पर प्रधान सुरेंद्र शर्मा बड़ौता ने कहा कि यह गर्व की बात है कि ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने जीत दर्ज की है। राजनीति में आगे बढऩे के लिए यह बेहतरीन शुरूआत हुई है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने में सक्षम हैं। राजनीति में कदम बढऩे से पूरे समाज को फायदा होगा। उन्होंने फूल मालाएं डालकर नवनिर्वाचित सरपंचों का अभिनंदन किया। सभी सरपंचों को 11 दिसंबर को करनाल में होने वाले भगवान परशुराम महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस आयोजन में सीएम मनोहर लाल मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही मंत्रियों, सांसदों व विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है। उम्मीद है कि सीएम मनोहर लाल ब्राह्मण समाज की लंबित मांगों को स्वीकार कर लागू करने की घोषणा करेंगे।