बेरोजगार युवा सिख नौजवानों को हरियाणा के गुरुद्वारों में सेवा दी जाएगी – अमरिंदर अरोड़ा
करनाल 28 सितंबर ( पी एस सग्गू)
आज हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के युवाप्रदेशाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह अरोड़ा की अध्यक्षता में उनके निजी कार्यालय मे मीटिंग हुई। जिसमें हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान स. जगदीश सिंह झिण्डा सीनियर मीत प्रधान स. करनैल सिंह निम्नाबाद , स. मोहनजीत सिंह पानीपत, स. हरपाल सिंह पाली अम्बाला, स. हरप्रीत सिंह नरुला व ट्रक युनियन प्रधान पलविन्द्र सिंह बेदी आदि सिक्ख नेताओं ने विचार-विमर्श किया।इस अवसर पर सभी सभी मेंबरों ने हरियाणा कमेटी के सदस्यों से अपील की गई अपने-अपने इलाके में एतिहासिक गुरु घरों में जाएं व संगत के दर्शन करें व अपने-अपने इलाके के नौजवान युवा पीढ़ी को गुरु घरों की सेवा करने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लम्बे चले संघर्ष में जिस भी किसी साथी ने साथ दिया था वो अब पीछे नहीं रहेगा सबको मान-सम्मान दिया जायेगा। जो युवा साथी बेरोजगार हैं उनको हरियाणा के गुरुघरों की सेवा करने का मौका दिया जायेगा। इस बात पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई और आगे की रणनीति सारे मैम्बर साहिबानों से बात करके तय की जायेगी। इस अवसर पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान स. जगदीश सिंह झिण्डा, स. हरपाल सिंह पाली अम्बाला, स. मोहनजीत सिंह पानीपत, स. हरजीत सिंह नरुला, स.पलविन्द्र सिंह बेदी आदि सिक्ख नेता उपस्थित रहे।