बेरोजगारी कम करने व अन्य मांगों को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

Spread the love

बेरोजगारी कम करने व अन्य मांगों को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
करनाल15 सितंबर(पी एस सग्गू)
करनाल में हरियाणा में बेरोजगारी कम करने तथा अन्य मांगों को लेकर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, भारत की जनवादी नौजवान सभा व जनवादी महिला समिति ने संयुक्त रूप से तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि हरियाणा भर में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। पिछले दिनों प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में 35त्न से ज्यादा लोग बेरोजगार हैं और हरियाणा बेरोजगारी में पूरे देश में पहले नंबर पर है। सरकारी भर्तियों में भ्रष्टाचार व्याप्त है। हरियाणा सरकार ने हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 5500 पदों के लिए आवेदन मांगे थे । हरियाणा के लगभग 8 लाख युवाओं ने इन पदों के लिए आवेदन किए और एक साल बीतने के बाद हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने इन पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित करवाई थी। आवेदन करने वाले युवा जो दूसरे जि़लों में जाकर परीक्षा दे कर आये थे। सरकार और कमीशन की नाकामी के कारण पेपर लीक की घटना के बाद हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया। इससे पहले 2019 में बिजली विभाग, ग्राम सचिव की परीक्षा समेत दर्जनों परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई। यह सरासर युवा लडक़े लड़कियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। परीक्षार्थियों व हाड़ तोड़ मेहनत करके बच्चों को पढ़ाने वाले परिवारों पर इसके क्या प्रभाव पड़ते होंगे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। इसकी भरपाई की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय होनी ही चाहिए। ज्ञापन के जरिए मांगें रखी गई कि एचएसएससी को तुरंत भंग कर पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करवाई जाए। पेपर लीक मामलों में संलिप्त दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। रद्द की गई परीक्षाओं को जल्द से जल्द आयोजित करने की पुख्ता व्यवस्था की जाए। नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएं रोजगार के लिए तमाम परीक्षाएं नि:शुल्क आयोजित की जाएं। परीक्षा के लिए आने- जाने वाले परीक्षार्थियों को परिवहन के लिए फ्री पास की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। प्रदेश के विभागों में ख़ाली पड़े लाखों पदों पर जल्द से जल्द भर्तियां की जाएं। प्रतियोगी परीक्षाओं का सिलेबस तय किया जाए। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में बढ़ाई गई फीसों को वापस लिया जाए। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति व जनवादी नौजवान सभा की ओर से भिवानी जिला के बवानी खेड़ा थाने में दलित युवक की पुलिस हिरासत में इज्जत के नाम पर हत्या के मामले में भी मांग पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर जरासो देवी, मोनू माजरी, रमन, रीतिक, ज्ञान सिंह, उषा, इंदु शर्मा, तमन्ना शर्मा, पिंकी व सुरेश मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top