बीजेपी के नेता, नीति व नीयत हमेशा रहे हैं किसान विरोधी : इन्दरजीत गोराया
9 दिसम्बर को कांग्रेस पार्टी करेगी दिल्ली में आक्रोश प्रदर्शन
करनाल 4 दिसम्बर, ( पी एस सग्गू)
कांग्रेस पार्टी के किसान नेता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इन्दरजीत सिंह गोराया ने हल्का नीलोखेडी व करनाल के साथ लगते गाँवों का दौरा कर ग्रामीणों को 9 दिसम्बर को दिल्ली में किसान आक्रोश प्रदर्शन में शामिल होने का निमंत्रण देते हुए कहा कि बीजेपी के नेता नीति व नीयत तीनों हमेशा से किसान विरोधी रहे । बीजेपी पार्टी के प्रारंभिक काल अर्थात जनसंघ काल से ही बड़े पूँजीपतियों की संरक्षक मानी जाती रही इसकी प्रत्येक नीति पूंजीवाद को बडावा देने वाली तथा किसान एवं गरीब विरोधी रहीं हैं, जब जब भी बीजेपी सत्ता में आई है किसान व गरीब वर्ग का सबसे ज़्यादा शोषण हुआ है,
इन्दरजीत गोराया ने कहा कि मौजूदा हलाल में किसान के लिए खेती करना बहुत मुश्किल हो गया है,
बीजेपी की वायदा खिलाफी तथा किसान एवं गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ संसद के शीत क़ालीन सत्र में चर्चा हो सके इसका दबाव बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए किसान संगठन दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश प्रकट करेंगे जिसमें ज़िला करनाल से सैकड़ों की तादाद में किसान शामिल होकर बीजेपी की किसान विरोधी नीतियों का पर्दाफ़ाश करेंगे
इस मौक़े पर किसान नेता राजेश गीतापुर, धर्म सिंह, गुरविन्दर सिंह बोडशाम हरकीर्त सिंह गोराया भी मौजूद रहे