बीए प्रथम सेमेस्टर में छाए खालसा कॉलेज के विद्यार्थी
करनाल 17 अगस्त (पी एस सग्गू)
करनाल के गुरु नानक खालसा कॉलेज में अंग्रेजी के विद्यार्थियों ने बीए प्रथम सेमेस्टर में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर नए आयाम स्थापित किए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डा. गुरिंदर सिंह ने बताया कि हमारे होनहार छात्र शालू ने अंग्रेजी विषय में 97 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं तनीषा ने 95 अंक तथा यीशु एवं रवीना ने 96 अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। डा. गुरिंदर सिंह ने बताया कि इन विद्यार्थियों के अतिरिक्त अनेक छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं। कॉलेज प्रबंधन समिति की महासचिव सरदारनी जसप्रीत कौर ने सभी छात्रों को मिठाई खिलाकर स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सरदार कंवरजीत सिंह प्रिंस ने भी प्राचार्य, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। प्राचार्य डा. गुरिंदर सिंह ने बताया कि हमारे विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अनेक पुरस्कार जीत कर कॉलेज की उन्नति में चार चांद लगा रहे हैं। विद्यार्थियों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ देवी भूषण, डा. दीपक, डा. अमरजीत कौर, डा. पूजा रानी व प्रो. पूजा चौधरी तथा डा. जुझार सिंह मौजूद रहे।