बाढ पीडितों के लिए पहुंचाई राहत सामग्री

Spread the love

बाढ पीडितों के लिए पहुंचाई राहत सामग्री
करनाल 21 जुलाई ( पी एस सग्गू)

हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी व कबड्डी क्लब सौंकडा की ओर से बाढ पीडितों की सहायता के लिए राहत सामग्री वितरित की। राहत सामग्री के ट्रकों को हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान महंत कर्मजीत सिंह व कबड्डी क्लब सौंकड़ा के प्रधान भूपेंद्र सिंह लाडी ने तरावडी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह राहत सामग्री रतिया, फतेहाबाद व सिरसा के बाढ पीडितों के क्षेत्रों में पहुंचाई जाएगी। इस अवसर पर महंत कर्मजीत सिंह ने कहा कि इस बार बरसात ने हरियाणा में भी भारी तबाही मचाई है। ऐसे में हरियाणा के कई ईलाके पूरी तरह से बाढ ग्रस्त हो गए हैं। ऐसे मौके पर बाढ पीडितों की सहायता के लिए सभी को आगे आना चाहिए। कमेटी की ओर से बाढ पीडितों के लिए सूखा दूध, पानी, चीनी, पत्ती, नमकीन सहित काफी राहत का सामान पहुंचाया जा रहा है ताकि बाढ पीडितों को कुछ हद तक राहत मिल सके। भूपेंद्र सिंह लाडी ने कहा कि हरियाणा में कहीं भी ऐसी स्थिति में वे कभी पीछे नहीं रहे। ऐसी मुसीबत में जरूरतमंदों के साथ सभी को खड़ा होना चाहिए। मानवता की सेवा सबसे बडी सेवा है। यह हमें श्री गुरु नानक देव जी महाराज ने उन्हें शिक्षा दी है। उनके बताए मार्ग पर चलकर वे भविष्य में भी इस तरह के कार्य करते रहेेंगे। एक्सक्यूटिव सदस्य गुरबख्श सिंह यमुनानगर, संत गुरमीत सिंह तिलोके वाले, रमनीक सिंह मान, विनरजीत सिंह साहा, मोहनजीत सिंह पानीपत, हरप्रीत सिंह जंगी, साहब सिंह कैथल, गुरमीत सिंह सीवन, लखविंद्र सिंह पूर्व सरपंच रमाना, वीरेंद्र सिंह पूर्व सरपंच नीलोखेडी, सदस्य रेशम सिंह सौंकडा, मांगा सिंह तखाना पूर्व सरपंच, गुरविंद्र सिंह सौंकड़ा, नछत्तर सिंह सौंकड़ा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top