फूडस पैकेजिंग प्रोसेसिंग मेले का आयोजन आज एक्सपो का उद्देश्य लोगों को फूड तकनीक से अवगत करवाना है : अरोड़ा

Spread the love

फूडस पैकेजिंग प्रोसेसिंग मेले का आयोजन आज
एक्सपो का उद्देश्य लोगों को फूड तकनीक से अवगत करवाना है : अरोड़ा
देश विदेश से 100 के करीब कंपनियां अपनी नई तकनीक से लैब मशीनरी लेकर आएंगे – गुरबख्श सिंह मनचंदा
करनाल, 16 मार्च : करनाल में आज से तीन दिवसीय फूड इंडिया एक्सपो-2023 का आयोजन किया जाए इस तीन दिवसीय आयोजन में फूडस पैकेजिंग प्रोसेसिंग जैसे विषयों पर सेमिनार आयोजित किए जाऐंगे। एक्सपो-2023 का आयोजन व्यापार एक्सपे्रस द्वारा किया जा रहा है। यह जानकारी मॉडर्न एग्रो के चेयरमैन गुरबक्श सिंह मनचंदा, एक्सपो के आयोजक तिलकराज अरोड़ा जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जी.टी.रोड स्थित नई अनाज मंडी परिसर में इस एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। जिसमें चावल, दाल, गेहूं के उत्पाद, तेल, चाय और मसालों की पैकिंग ओर उनके रख-रखाव से संबंधी तकनीक पर स्टॉल लगाए जाऐंगे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन 17 मार्च को सुबह 11 बजे करनाल नगर निगम मेयर रेनू बाला गुप्ता द्वारा रिबन काटकर किया जाएगा । इस एक्सपो मेले में देश-विदेश की तकरीबन 100 से ज्यादा कंपनियां अपनी नई तकनीक से लैस मशीनरी लेकर आएंगी जिससे हरियाणा के व्यापारियों को नई तकनीक के बारे में जानकारी मिल सकेगी इस एक्सप्रो मेले में हरियाणा राईस मिलर्स एवं डीलर्स एसोसिएशन, हरियाणा राईस एक्सपोटर्स एसोसिएशन, दाल मिलर्स एंड फूडस प्रोसेसर, वेलफेयर एसोसिएशन, द फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया, राईस मिलर्स एसोसिएशन, दिल्ली ग्रेन मर्चेंटस एसोसिएशन, दिल्ली दाल मिलर्स एसोसिएशन के साथ-साथ कई संगठन, इंड्रस्ट्रीयलस भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय एक्सपो में सौ से अधिक कंपनियों के स्टॉल लगाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि इसमें ग्रेन, प्रोसेसिंग, फूड पैकेजिंग, फोर्टिफाइड राईस एवं आटा के साथ एथोनिल तकनीक पर भी विचार किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top