प्राइमरी एग्रीकल्चर कोआप्रेटिव सोसाइटी (पैक्स) कर्मचारी  चार दिनों से मॉल रोड सहकारी बैंक में धरने पर डटे हुए 

Spread the love

प्राइमरी एग्रीकल्चर कोआप्रेटिव सोसाइटी (पैक्स) कर्मचारी  चार दिनों से मॉल रोड सहकारी बैंक में धरने पर डटे हुए
करनाल 9 जून( पी एस सग्गू)
करनाल में प्राइमरी एग्रीकल्चर कोआप्रेटिव सोसाइटी (पैक्स) कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मचारी चार दिनों से मॉल रोड स्थित सहकारी बैंक में धरने पर डटे हुए हैं। बैंक के तानाशाही रवैये से कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि जल्द मांगों को स्वीकार नहीं किया गया तो आंदोलन तीव्र किया जाएगा। गुरुवार को धरने की अध्यक्षता संघ के प्रधान जसबीर सिंह प्योंत ने की। पानीपत, यमुनानगर, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला व पंचकुला के कर्मचारियों व सर्व कर्मचारी संघ ने धरने को अपना समर्थन दिया है। पैक्स कर्मचारियों ने 30 मई से कर्जा वसूली बंद कर रखी है। तीन जून से कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर हैं। विभाग के उच्चाधिकारी समय देकर बातचीत करने नहीं आते। अब संघ ने रजिस्ट्रार सहकारी समितियां पंचकूला हरियाणा को उनके कार्यालय के सामने अनिश्चिकालीन हड़ताल का नोटिस दे दिया है। राज्य प्रधान कुलदीप सिंह राणा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मांगों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पैक्सों का डाटा बैंक को किसी भी सूरत में नहीं देने दिया जाएगा। कर्मचारियों के हितों को देखते हुए पैक्सों को ऑनलाइन किया जाए। मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने की तारीख में बदलाव किया जाए तथा पूर्व आरसीएस जगदीप सिंह की रिपोर्ट लागू की जाए।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपप्रधान सुभाष नांदल, रविंद्र जवारा सोनीपत, दविंद्र राणा, कृष्ण शर्मा, सुलतान सिंह पानीपत, अनूप सिंह सोनीपत, पवन कुमार, कर्मवीर यमुनानगर, सुशील कुमार, शीशपाल, सुरेंद्र राणा, प्रदीप, रणजीत सिंह, रिषीपाल, दलेल सिंह, संदीप, बलबीर, बीर सिंह, गुरजंट सिंह, सूरजभान, प्रवीन, सुनील, गुलाब शर्मा, सुशील कुमार, सुभाष रतक, मलकीत सिंह व पलविंद्र सिंह मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top