प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाएगा हरियाणा का आम बजट–योगेंद्र राणा
भाजपा कार्यालय मे कार्यकर्ताओं संग देखी बजट की कार्यवाई
करनाल 8 मार्च ( पी एस सग्गू)
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज हरियाणा का आम बजट पेश किया गया जिसको कि आज रेलवे रोड करनाल स्थित भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने सभी कार्यकर्ताओं संग सुना।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पेश किए गए इस बजट की सराहना करते हुए जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा
कि यह बजट प्रदेश को विकास-पथ के अगले पायदान तक ले जाने में ऐतिहासिक साबित होगा।
उन्होंने कहा कि इस बजट मे सरकार ने कामकाजी महिलााओं के लिए बड़ा तोहफा देते हुए फरीदाबाद, गुरुग्राम व पंचकूला में आवास बनाए जाने का बजट में ऐलान किया. इसके अलावा तीन महिला आश्रम का निर्माण भी सरकार करेगी. वहीं बजट में भिवानी के कुडल, व छापर, सोनीपत के गन्नौर में नए महिला कॉलेज खोलने की घोषणा की गई. इसके अलावा हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना की घोषणा की गई है. तीन लाख रुपये तक के आसान कर्ज उद्यमी बनने के लिए महिलाओं को मिलेगें
जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस बजट मे महिला सशक्तिकरण के लिए खट्टर सरकार ने बजट में अनेक घोषणाएं कीं. सरकार ने बजट में राज्य स्तरीय सुषमा स्वराज पुरस्कार शुरू करने का एलान किया. सरकार ने बताया कि सुषमा स्वराज पुरस्कार उन महिलाओं को प्रदान किया जाएगा जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण योगदान दिया हो. पुरस्कार के साथ पांच लाख रुपये नगद पुरस्कार राशि रखी गई है और इसके अलावा इस बजट मे कृषि क्षेत्र के लिए इस बार 5988.76 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है जो कि पिछले वित्त वर्ष की अपेक्षा 27.7 प्रतिशत बढाया गया है एवं इसके अतिरिक्त अन्य जनहितकारी घोषणाएं की।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र, वरिष्ठ भाजपा नेता भगवान दास अघी,जिला उपाध्यक्ष प्रवीण लाठर,अमृत लाल जोशी,सुमेर चंद,जिला महामंत्री राजबीर शर्मा, सुनील गोयल, जिला मीडिया प्रमुख डा अशोक कुमार,कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्याम सिंह चौहान, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष नंद लाल पंचाल, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष कृष्ण बुक्कल, रघुमल भट्ट,अल्प संख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष सिकंदर सलमानी, किसान मोर्चा जिला महामंत्री श्री विनय संधू, विनोद राणा गोंदर सहित अन्य कई मौजूद थे।