प्रतिभाओं  को मिला सम्मान खिले चेहरे जिला बाल भवन द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार वितरित किए 

Spread the love

 

प्रतिभाओं  को मिला सम्मान खिले चेहरे
जिला बाल भवन द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया
प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार वितरित किए
करनाल 20 फरवरी (को मंजीत कौर)
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् के तत्वाधान में जिला बाल कल्याण परिषद्, बाल भवन करनाल द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया| मुख्य अतिथि महोदय श्री गौरव कुमार,सी.ई.ओ. जिला परिषद्, करनाल ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का सुभारंभ किया| डा. सतीश कुमार, जिला बाल कल्याण अधिकारी, करनाल ने मुख्य अतिथि महोदय, बच्चों के साथ आये अध्यापक-गण तथा अभिभावकों का स्वागत किया| और हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् की जिला शाखा करनाल द्वारा पूरे जिले में चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए बाल भवन द्वारा समय-समय पर आयोजित कार्यक्रमों के बारे में बताया| श्रीमती सुमन शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी की देखरेख में जिला बाल कल्याण परिषद्, करनाल द्वारा “बाल दिवस” के उपलक्ष्य में जिले के सभी सरकारी एवम् प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थिओं के लिए दिनांक 14-10-2024 से 19-10-2024 तक विभिन्न ग्रुपों में समूह नृत्य, एकल नृत्य, समूह गायन, एकल गायन, बेस्ट आउट ऑफ़ द वेस्ट मटेरियल,दिया कैंडल डेकोरेसन, निबंध लेखन,पोस्टर मेकिंग, थाली सजावट, देश भक्ति समूह गायन, वन एक्ट प्ले/थिएटर प्ले, फन गेम, स्केचिंग ऑन दी स्पॉट, बेस्ट ड्रामेबाज़ ,कार्ड मेकिंग,क्लेमोडलिंग, डेक्लामेसन, थाली/कलस पूजन, फैंसी ड्रेस, क्विज इत्यादि विभिन्न प्रकार कि प्रतियोगिताएँ आयोजित करवाई गई थी| आज इन प्रतियोगितओं के विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि महोदय के कर कमलो द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गए| स्कूली बच्चो ने स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत किया|इस अवसर पर बच्चो द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया| आज इस कार्यक्रम में लगभग 600 बच्चो को पुरस्कार प्रदान किये गए और इन प्रतियोगितओं के आयोजन को सफल बनाने में अपना अमूल्य सहयोग देने वाले निर्णायक मंडल के सदस्यों को भी मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सम्मानित किया गया| इस अवसर पर जिला बाल कल्याण परिषद्, करनाल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी तथा आजीवन सदस्य भी उपस्थित रहे|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *