पूर्व पार्षद हरीश उर्फ बिट्टू व पूर्व पार्षद गजे सिंह अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हए
करनाल 13 सितंबर (पी एस सग्गू)
जनता और जन प्रतिनिधियों से मिल रहे समर्थन ने कांग्रेस प्रत्याशी सुमिता सिंह का काफिला लगातार बढ़ रहा है अन्य राजनीतिक दलों को छोडक़र कांग्रेस में शामिल होने का लोगा का सिलसिला लगातार जारी है। आज हरीश पूर्व बिट्टू अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होगए हैं कांग्रेस में शामिल वालों में प्रमुख तौर पर गजे सिंह,पूर्व पार्षद हरीश उर्फ बिट्टू, विजय जैन, धर्मेंद्र चावला, महेश चावला,सरपंच प्रवीण, रशीद अली, मित्र पाल, विक्की पंचाल, जयूल्स सिंगला (राइस मिल एसोसिएशन हरियाणा) और करनाल की पोल्ट्री फ़ार्म एसोसिएशन ने सुमिता सिंह को समर्थन देते हुए कांग्रेस में आस्था जताई। भाजपा युवा मोर्चा के जिला प्रभारी अनुराग सेठी तथा कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान राजेंद्र गुप्ता भी कांग्रेस में शामिल हुए। इस मौके पर सुमिता सिंह ने कहा की कांग्रेस का परिवार निरंतर बढ़ रहा है। जो लोग कांग्रेस पार्टी में आ रहे हैं उनको पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल है। चारों तरफ त्राहि-त्राहि मची है। सुमिता सिंह ने कहा कि हरियाणा में भाजपा कार्यकाल के 10 साल में कांग्रेस के मुकाबले पांच गुणा कर्ज, चार गुणा महंगाई, तीन गुना बेरोजगारी और दोगुना अपराध, भ्रष्टाचार बढ़ा है। 10 साल में हर व्यक्ति ठगा हुआ महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि 2014 में यह प्रदेश प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, कानून व्यवस्था में, नौकरी देने में, खेल खिलाडिय़ों में नंबर वन पर था, मगर आज बेरोजगारी, अपराध ,महंगाई और नशे, खेल खिलाडिय़ों की बदहाली में नंबर वन पर है। भाजपा सरकार काम करना नहीं काम फसाना और लोगों का ध्यान का भटकाना जानती है। सरकार ने लोगों को परिवार पहचान पत्र ,प्रॉपर्टी आईडी ,मेरी फसल मेरी ब्यूरो के झंझट में फंसा दिया है। इस अवसर पर राजू खुराना, गगन चावला, डॉक्टर सतपाल, सागर, उमेश मदान, श्याम लाल कौशिक, संजय टिकिया, मनीष आर्य, चन्नी छाबड़ा व श्रवण मुंजाल आदि मौजूद रहे।